4,000 डाटा एंट्री ऑपरेटर को किया बेरोजगार, कंपनी की मनमानी से भारी रोष 

– 3 वर्ष का था करार

– 2 वर्ष में कार्यमुक्त का थमाया नोटिस

नागपुर :- एनआरएचएम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में मंजूर पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती 3 वर्ष के लिए की गई थी लेकिन संबंधित निजी एजेंसी ने कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व ही सारे ऑपरेटरों को 2 वर्ष में कार्यमुक्त करने का नोटिस थमा दिया है.

राज्यभर में इनकी संख्या 4,000 है. नागपुर जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 102 ऑपरेटरों पर भी अब घर बैठने की नौबत आ गई है. ऑपरेटरों में कंपनी के इस रवैये से भारी रोष है. न्याय दिलाने के लिए सभी ऑपरेटर जिप महिला व बाल कल्याण सभापति अवंतिका लेकूरवाले के पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में.

यशस्वी एकेडमी फॉर स्किल पुणे के माध्यम से 2 वर्ष पूर्व 3 वर्षों के लिए ऑपरेटरों की भर्ती 9,000 रुपये महीना मानधन पर हुई थी. कंपनी को एक वर्ष बाद 10 प्रतिशत और 2 वर्ष बाद 15 प्रतिशत मानधन बढ़ाना था लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए कंपनी ने मानधन नहीं बढ़ाया और अब 2 वर्ष की अवधि पूरी होने की तारीख 20 नवंबर 2023 से काम पर नहीं आने का नोटिस दे दिया है.

नई भर्ती प्रक्रिया कर दी शुरू

महाराष्ट्र डाटा एंट्री ऑपरेटर आरोग्य कामगार संगठन नागपुर शाखा के जिलाध्यक्ष प्रशांत तिरबुडे, स्वप्निल वानखेडे, विशाल खंडाते के शिष्टमंडल ने लेकूरवाले से चर्चा की. उन्होंने एनआरएचएम के सहसंचालक सुभाष बोरकर से चर्चा कर ऑपरेटरों को बेरोजगार नहीं करने का निर्देश दिया साथ ही सीईओ सौम्या से चर्चा कर एनआरएचएम के अधिकारियों से संवाद साधकर ऑपरेटरों को न्याय दिलाने को कहा है. इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं जिससे जिले में कार्य बाधित हो रहा है.

ब्लैकलिस्टेट की जाए कंपनी

ऑपरेटरो ने मांग की है कि करार का उल्लंघन करने वाली कंपनी से करार रद्द कर उसे काली सूची में डाला जाए ताकि वह युवाओं के साथ अन्याय न कर सके. ऑपरेटरों को 2 वर्षों का जो मानधन नहीं दिया उसका भुगतान किया जाए. ऑपरेटरों को न हटाते हुए उन्हें स्थायी किया जाए और कंपनी द्वारा जो नये ऑपरेटरों की भर्ती शुरू की गई है उस आदेश को रद्द किया जाए.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गडकरींच्या हस्ते सर्व्हायकल कॅन्सर लसीकरण शिबीराचे उद्घाटन ….

Sun Nov 5 , 2023
#स्व. भानूताई गडकरी संस्थेचा सेवाभावी उपक्रम नागपूर :- स्व. भानूताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्थेच्या वतीने काल ९ ते २१ वर्षे वयोगटातील युवतींसाठी निःशुल्क सर्व्हायकल कॅन्सर लसीकरण शिबिराचे उद्घाटन केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना. नितीन गडकरी यांच्या शुभहस्ते करण्यात आले. याप्रसंगी प्रमुख अतिथी म्हणून सेवासदन शिक्षण संस्थेच्या अध्यक्षा कांचन गडकरी, सचिव वासंती भागवत, भानुताई गडकरी विकास संस्थेचे पदाधिकारी उपस्थित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!