24 वे सामुहिक बाल संस्कार शिविर ज्ञानयज्ञ का हुआ समापन

नागपुर :- श्री कुन्दकुन्द दिगम्बर जैन स्वाध्याय मंडल ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय जैन युवा- महिला फेडरेशन नागपुर के तत्वावधान में आयोजित एवं स्व. राधाबाई गणपत मारवडकर परिवार के विशेष सहयोग से आयोजित 24 वे सामूहिक बाल संस्कार शिविर ज्ञानयज्ञ का आज श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर नेहरू पुतला इतवारी नागपुर में समापन हुआ। जैन दर्शन के मूलभूत सिद्धान्त, मुनि धर्म की महत्ता एवं जैन धर्म की समृद्ध परंपरा से बच्चो को अवगत कराना इस ज्ञान यज्ञ का महत्वपूर्ण उद्देश्य था।

समापन समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध सी ए अनिल केडिया ने की। मंच पर डॉ राकेश शास्त्री, पं. संजय जैन, पं. आलोक शास्त्री कारंजा लाड़, पं. नंदकिशोर शास्त्री काटोल, पं. अशोक शास्त्री राघोगढ़, ट्रस्ट के पदाधिकारी जयकुमार देवड़िया, आयोजक परिवार प्रमुख कमलाकर मारवडकर, संजय नखाते, सुरेंद्र नखाते विराजमान थे।

इस ज्ञान यज्ञ शिविर का आयोजन महाराष्ट्र एवं महाकौशल प्रांत के 31 गांवों में आयोजक परिवार द्वारा किया गया था। वहां के सभी विद्वान एवं शिविर प्रभारी समापन समारोह में सहभागी यज्ञार्थियो के साथ उपस्थित रहे, साथ ही नागपुर शहर के विभिन्न भागों के 300 यज्ञार्थि बालक अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे।

बच्चो के इस ज्ञान शिविर की सभी मान्यवरों ने प्रशंसा की। उन्हें आशीर्वाद प्रदान किए! सभी बच्चो को उपहार तथा पुरस्कार प्रदान किये।आठ दिन के इस महायज्ञ में बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। 8 साल के बालक संवेग नखाते ने शिविर की उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त किये एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।

मंच संचालन पं सुदर्शन शास्त्री एवं पं भूषण शास्त्री ने किया। आभार 24वे इस ज्ञानयज्ञ के नियंत्रक अजय मारवडकर ने किया एवं भविष्य में भी हर साल शिविर लगानेका संकल्प व्यक्त किया। अगले साल के शिविर की सतीश मोदी परिवार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

माझी वसुंधरा अभियानात विभागातून नागपूर जिल्हा व गोंदिया जिल्हा परिषद सर्वोत्तम

Tue Jun 6 , 2023
– विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी सन्मानित नागपूर :- पंचतत्वांचे संवर्धन, संरक्षण व जतन करुन शाश्वत विकास साधण्यासाठी सुरु केलेले ‘माझी वसुंधरा अभियान 3.0’ सन्मान सोहळा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या अध्यक्षतेखाली मुंबई येथे पार पडला. यात राज्यात सर्वोत्तम कामगिरी करणाऱ्या महसूल विभाग या गटात नागपूर विभागाला क्रमांक तीन चा पुरस्कार प्राप्त झाला. तसेच नागपूर विभाग स्तरावर नागपूर जिल्हाधिकारी तर जिल्हा परिषदेअंतर्गत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com