नागपुर :- श्री कुन्दकुन्द दिगम्बर जैन स्वाध्याय मंडल ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय जैन युवा- महिला फेडरेशन नागपुर के तत्वावधान में आयोजित एवं स्व. राधाबाई गणपत मारवडकर परिवार के विशेष सहयोग से आयोजित 24 वे सामूहिक बाल संस्कार शिविर ज्ञानयज्ञ का आज श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर नेहरू पुतला इतवारी नागपुर में समापन हुआ। जैन दर्शन के मूलभूत सिद्धान्त, मुनि धर्म की महत्ता एवं जैन धर्म की समृद्ध परंपरा से बच्चो को अवगत कराना इस ज्ञान यज्ञ का महत्वपूर्ण उद्देश्य था।
समापन समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध सी ए अनिल केडिया ने की। मंच पर डॉ राकेश शास्त्री, पं. संजय जैन, पं. आलोक शास्त्री कारंजा लाड़, पं. नंदकिशोर शास्त्री काटोल, पं. अशोक शास्त्री राघोगढ़, ट्रस्ट के पदाधिकारी जयकुमार देवड़िया, आयोजक परिवार प्रमुख कमलाकर मारवडकर, संजय नखाते, सुरेंद्र नखाते विराजमान थे।
इस ज्ञान यज्ञ शिविर का आयोजन महाराष्ट्र एवं महाकौशल प्रांत के 31 गांवों में आयोजक परिवार द्वारा किया गया था। वहां के सभी विद्वान एवं शिविर प्रभारी समापन समारोह में सहभागी यज्ञार्थियो के साथ उपस्थित रहे, साथ ही नागपुर शहर के विभिन्न भागों के 300 यज्ञार्थि बालक अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे।
बच्चो के इस ज्ञान शिविर की सभी मान्यवरों ने प्रशंसा की। उन्हें आशीर्वाद प्रदान किए! सभी बच्चो को उपहार तथा पुरस्कार प्रदान किये।आठ दिन के इस महायज्ञ में बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। 8 साल के बालक संवेग नखाते ने शिविर की उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त किये एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन पं सुदर्शन शास्त्री एवं पं भूषण शास्त्री ने किया। आभार 24वे इस ज्ञानयज्ञ के नियंत्रक अजय मारवडकर ने किया एवं भविष्य में भी हर साल शिविर लगानेका संकल्प व्यक्त किया। अगले साल के शिविर की सतीश मोदी परिवार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।