20 वां अखिल भारतीय बीएसएनएल/डब्ल्यूएल/पीएल/बीपी टूर्नामेंट 2023-25

नागपूर :- 20 वां अखिल भारतीय बीएसएनएल/डब्ल्यूएल/पीएल/बीपी टूर्नामेंट 2023-25 दिनांक 11/11/2024 से 13/11/2024 तक असाम सर्कल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल बोर्ड, के तत्वावधान में बीएसएनएल गुवाहाटी, असाम में आयोजित किया गया था। ऑल इंडिया में से 11 टेलीकॉम (बीएसएनएल) सर्कल से कुल 45 खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग/पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लिया था ।

यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बीएसएनएल नागपुर के एक खिलाड़ी एस.वी. नरसेकर, सहाय्यक महाप्रबंधक नागपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और पावर लिफ्टिंग के 83 किलोग्राम वर्ग में “कांस्य” पदक प्राप्त किया। 17 वें अखिल भारतीय बीएसएनएल/डब्ल्यूएल/पीएल/बीपी टूर्नामेंट 2017 में भी उन्होने उसी श्रेणी में “कांस्य” पदक प्राप्त किया था। वह धंतोली में प्रसिद्ध और 110 साल पुराने “कहाते गोखले” व्यायाम शाला के खिलाड़ी हैं। बीएसएनएल नागपुर की ओर से यश पन्हेकर, प्रधान महाप्रबंधक नागपुर बीए, नम्रता तिवारी प्रधान महाप्रबंधक, बीबीएनएल नागपुर, नरेंद्र नाकतोडे, महाप्रबंधक बीबीएनएल, नागपुर, प्रशांत गणवीर, उप महाप्रबंधक, नागपुर बीए एस.वी.नरसेकर को तहे दिल से बधाई देते हुये उनकी शानदार जीत और उपलब्धि के लिए उन्हें “शुभकामनाएं” दीं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

काल सायंकाळ सव्वाचार दरम्यान पासून जिओ च्या नेटवर्क नसल्याने जिओ सिम धारक ग्राहक त्रस्त 

Mon Dec 2 , 2024
कोदामेंढी :- येथे व परिसरात आज एक डिसेंबर रविवारला सायंकाळ सव्वाचार दरम्यान पासून जिओ सिम धारक ग्राहक नेटवर्क नसल्याने त्रस्त झाले होते. अन्न, वस्त्र ,निवारा ,वीज याप्रमाणेच अँड्रॉइड मोबाईल व त्यासाठी लागणारा नेटवर्क आज मूलभूत गरज झालेली आहे. प्रत्येक शासकीय काम आज ऑनलाईन झालेले आहे व ऑनलाईन कामे करण्यासाठी नेटवर्क असणे अत्यंत गरजेचे आहे. सध्या शासकीय धान खरेदी केंद्रात शेतकऱ्यांना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com