संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कामगार विरोधी नीति से स्थायी कामगार और असंगठित कामगारों पर हो रहे अन्याय के विरोध में भव्य कामगार जनशक्ति परिषद का आयोजन राष्ट्रीय मजदूर सेना द्वारा बुधवार दिनांक 18 जनवरी 2023 को शाम 4:00 बजे शानदार कव्वाली एवं शाम 6:00 बजे आयोजित भव्य कामगार परिषद क उद्घाटक डॉक्टर धनराज डहाट ,सुप्रसिद्ध बहुजन अंबेडकरवादी साहित्यिक डॉक्टर धनराज दहाट करेंगे !कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मजदूर सेनाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेंद्र कवाडे करेंगे! विशेष अतिथी भाई जयदिप कवाडे, प्रोफेसर युगल रायलु, बाळु मामा, कोसनकर, मौलाना मोहम्मद शोएब, प्रोफेसर दुर्योधन मेश्राम, विद्याताई भिमटे, नरेंद्र डोंगरे, प्रमोद भागचंदानी, अरुण दामोदर, कैलाश बोंबले, अनवारुल हक पटेल उपस्थित रहेंगे!
इस कार्यक्रम के संयोजक विजय पाटिल मार्गदर्शन करेंगे जीसमे प्रमुख मांगे उड़ीसा सरकार की तरह महाराष्ट्र सरकार ने समस्त ठेकेदारी कामगारों को स्थायी करें । खाजगीकरण बंद किया जाए ! समस्त कामगारों को महाराष्ट्र सरकार के नियमा नुसार किमान वेतन दिया जाए । बैंक बैंक अकाउंट वेतन दिया जाए । बोनस एवं पी.एफ. नियमित भरा जाए । बंद कामगारों को तुरंत काम पर लिया जाए । ठेकेदार पद्धति बंद किया जाए। अस्थायी कामगारों को समान काम समान वेतन दिया जाए ! कार्यक्रम मे बडी संख्या मे उपस्थिती दर्ज करणे की मांग कार्यक्रम के संयोजक नागपुर प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर सेना के सचिव विजय पाटील इन्होने की है!