नागपुर :- मंगलवार १३ फरवरी २०२४ को शाम ५ से 9 बजे तक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को बोर्ड परीक्षा में सफल होने के गुण बताए गए ।
इस कार्यक्रम के मुख्य मुद्दे स्पष्ट किए गए
– परीक्षा का तनाव कैसे खत्म करें !
– इन १० दिनों में परीक्षा की पूरी तैयारी कैसे करें !
– कौनसा विषय कब पढे !
– खुद को शांत कैसे रखे !
– पढ़ा हुआ भूल जाते हो, तो उसे याद कैसे रखे !
– ३ घंटो में पूरा पेपर कैसे हल करें !
– Time Management कैसे करे !
-Study Techniques for Exam
-Learning Techniques for Exam
– Paper Writing Tips
– Fast Reading Techniques
– Quick Maths Solving Techniques
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरो ने विद्यार्थियों और उनके पालकों को मार्गदर्शन किया। मुख्य मार्गदर्शक थे, प्रविण मेश्राम(B.E, माईड ट्रेनर, लेखक, लाइफ कोच),मुख्य अतिथि थी अस्वती दोरजे (IPSJt. कमिश्नर ऑफ पुलिस),विशेष अतिथि थे राहुल मदने(Dy. कमिश्नर ऑफ पुलिस), प्रकाश गजभिये(M.A., M.Com), मनिष ठाकरे(वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सदर)उपस्थित 200 विद्यार्थीयों को निःशुल्क परीक्षा किट बाटी गई।