नागपुर – नागपुर के झिरो माइल से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने युवा काँग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की और इसे तत्काल रद्द करने की मांग की। केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में युवकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।अग्निपथ योजना के विरोध में अब नागपूर के युवक भी सड़कों पर उतर गए हैं। सिर्फ चार सालों के कॉन्ट्रैक्ट पर सेना में भर्ती होगी तो भारतीय सेना में जाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले युवा जब चार सालों बाद निकाल दिए जाएंगे तो वे क्या करेंगे? इन सवालों को लेकर युवाओं में चिंता है।
नागपूर में महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के महासचिव केतन ठाकरे के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा झिरो माइल से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सड़कों पर उतरे और हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ योजना के प्रति अपना विरोध जताया। महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के महासचिव केतन ठाकरे ने आपत्ति जताई है साथ हि योजना वापस लेने की मांग की है।इस विरोध प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के प्रमोद सिंग ठाकुर, आतिश झिंगरे, ललित तिवारी आनंद तिवारी, दुर्गेश मसराम, शुभम तुराळे, रिजवान खान रूमवी, सत्यम सोडगीर, अंबर थोरात, विक्रांत खंडाळे, उज्वल राहाटे, अलेक्स, संकेत कांबळे,रजत पखिड्डे,कपील पाटील, अनिकेत राऊत,राहुल नागपुरे आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे।