कामगार समाज बदल सकता है इस सपने को जगाने की जरूरत है

नागपूर :-एक समय ऐसा भी था की देश के गरीब सपना देखा करते थे की उनके बचें पड़ लिख कर बड़े बनेगे और वह समय भी ऐसा था जब छोटे आदमी का बड़ा होना आसान था! क्यूंकि देश सपने देखनेवालों का था! लेकिन व्यस्था ने अब निराशा का मौहोल समाज पर जानभूझकर कर लादा है! उपरोक्त वक्तव्य वरिष्ठ पेत्रकार एवं अम्बेडकरी विचारक विचारक प्रा. रणजीत मेश्राम ने व्यक्त किये हैं ! प्रा. मेश्राम एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष नागपुर मेहतर विविध उद्देशीय सहकारी संस्था के सभागृह में आयोजित भव्य कामगार मेलावा में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में बोल रहे थे! कामगार मेलावा का आयोजन नागपुर म्युनिसिपल कार्पोरेशन एम्प्लाइज यूनियन, नागपुर महानगरपालिका अस्थायी कारोग्य कर्मचारी संघटन, नागपुर महानगरपालिका एवजदार कामगार संघटन, नागपुर महानगर पालिका ठेकेदार कामगार संघटन, नागपुर जिल्ला पथ विक्रेता (हॉकर) संघ (सलग्न: नेशनल हॉकर फेडरेशन) तथा महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ सेवक कृति संघटना, पुणे ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था! कामगार मेलावा की अध्यक्षता कामगार नेता जम्मू आनंद ने किया!

प्रा. मेश्राम ने आगे कहा की स्वयं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने अपनी सार्वजनिक जीवन मजदूर आंदोलन से की थी तथा वर्ष १९२६ को स्वतंत्र मजूर पक्ष की स्थापना की थी! प्रा. मेश्राम ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सरकार काम संविधान की अपेक्षानुसार काम करने के बजाय देश को बेचने में लगी है! प्रा. मेश्राम ने कामगार वर्ग को आह्वान किया की वह शोषण पर आधारित सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था को बदलने के लिए संघठित प्रयास करे!

भाई आनंद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की आज नागपुर महानगरपालिका द्वारा दिये जानेवाले नागरिक सेवाओं का खाजगीकरण कर कंपनियों के हवाले कर दिया गया है जिसका परनाम करीब दस हजार के ऊपर ठेका कामगार कार्यरत है जो की शोषण के शिकार हुए हैं! नागरिक सेवाओं के निजीकरण के चलते सेवाओं की गुणवत्ता गिर गई है और नागरिकों की लूट मची हुयी है! अतः भाई आनंद ने आह्वान किया की नागरिक सेवाओं के खाजगीकरण के खिलाफ कर्मचारी एवं नागरिकों के एकता समय की मांग है!

कामगार सम्मेलन में कामगारों की ओर से कुंडा कोहाड़, मुहर्रम अली, जयंता गजभिये, रेशमा अडागले, संगीता चौधरी तथा आनंद सोमकुंवर ने भी अपने विचार रखे! इस अवसर पर नागपुर महानगरपालिका कर्मचारी एवं शिक्षक बैंक तथा नागपुर मेहतर विविध उद्देशीय सहकारी संस्था के नवनिर्वाचित अधयक ईश्वर मेश्राम एवं अतुल महतो का सत्कार किया गया!.  बालकृष्ण पलांदुरे कार्याध्यक्ष एम्प्लाइज यूनियन का मनपा सेवा से सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में सत्कार किया गया!  संतोष कांबले ने मजदूरों को जागृत करने हेतु गीत प्रस्तुत किये! कामगार सम्मेलन के पूर्व सुबह ९ बजे चिटनीस पार्क स्तिथ कामगार केसरी रामभाऊ रुइकर के पुतले के पास मजदूरों का लाल झंडा फहराया गया! कार्यक्रम का सञ्चालन एवजदार कामगार संघटन के सचिव रमेश गवई ने किया!

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

संगणमत करून फसवणूक करणाऱ्या आरोपी विरुद्ध गुन्हा दाखल

Wed May 3 , 2023
कन्हान :- अंतर्गत ०२ किमी अंतरावर साई नगरी हिवरा रोड कन्हान येथे दिनांक ०१/०७/२००४ ते २७/०७/२०२२ सुमारास फिर्यादी नामे- विलास पांडुरंग खोब्रागडे वय ४३ वर्ष, रा. साई नगरी हिवरा रोड कन्हान हे साई नगरी हिवरा रोड कन्हान येथील रहीवासी असुन यातील आरोपी नामे १) अजय शेंद्रे, २) अविनाश शेंन्द्रे ३) सुमन शेंद्रे सर्व रा. संताजी नगर कन्हान हे साई नगरी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com