– अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल का सम्मान
नागपूर :- आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब नागपुर के द्वारा मनपा अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल को पुष्पगुच्छ एवं सम्मान चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब द्वारा मीरा राकेश चौरसिया की अध्यक्षता में एवं संस्थापक अध्यक्षा सरिता विजय चौरसिया, पूर्व अध्यक्षा शर्मिला गगन चौरसिया एवं अनुराधा नरेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में यह सम्मान समारोह संपन्न किया गया।
क्लब कि अध्यक्ष मीरा राकेश चौरसिया ने सम्मान चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ महानगरपालिका अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल को भेंट किया एवं मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कीर्ति जितेंद्र चौरसिया, सहकोषाध्यक्षा, दीपा दीपक, डायरेक्टर कल्पित राजकुमार, मेंबर कीर्ति ज्ञानेश्वर , निकिता आदि सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। मुंह मीठा कर महिला दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाइयां एक दूसरों को दी।