विप्स डब्लूसीएल को मिला ‘बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड’

नागपूर :- वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), डब्लूसीएल को वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड’ से नवाज़ा गया I यह पुरस्कार, दिनांक 09.12.2023 को छत्तीसगढ़ बिलासपुर में आयोजित, विप्स के 31वे पश्चिमी क्षेत्रीय सम्मेलन में एसईसीएल के सीएमडी डॉ. पी. एस. मिश्रा एवं रायगढ़ की एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सुरेशा चौबे के द्वारा प्रदान किया गया I विप्स डब्लूसीएल की ओर से अध्यक्षा (पश्चिम क्षेत्र) अनुपमा टेमुर्णीकर, कोऑर्डिनेटर सुजाता सरमुकद्दम, को-कोऑर्डिनेटर  मेधा हरदास, सचिव अंकिता घोष एवं सदस्यों ने ग्रहण किया I

पुरस्कार जीतने के उपरान्त, विप्स डब्लूसीएल की टीम ने सीएमडी, डब्लूसीएल, मनोज कुमार से भेंट कर उन्हें इस पुरस्कार एवं अपने कार्यों की जानकारी दी I मनोज कुमार ने विप्स डब्लूसीएल को बधाई देते हुए उनके द्वारा वर्ष भर किए सकारात्मक कार्यों को सराहा I अपने संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के उत्थान में महिलाओं की भूमिका अहम होती है I अतः उन्होंने सबसे अपना उत्कृष्ट कार्य जारी रखने को कहा I

इसी क्षेत्रीय सम्मेलन में डब्लूसीएल मुख्यालय की स्वाति सक्सेना को स्लोगन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ I

ज्ञात हो कि विप्स डब्लूसीएल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण के तारतम्य में विशेष कार्य किए गए है I इन में महिलाओं के लिए ब्रेस्‍ट कैंसर जागरूकता शिविर, रक्त दान शिविर, योगा शिविर, पोषण सम्बन्धी जागरूकता, यूटेराइन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आदि का आयोजन शामिल है I इन कार्यों के साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय योगदान, स्कूली बच्चों में सामग्री का वितरण, वुमनस डे, नर्सेज डे, मदर्स डे के उपलक्ष में कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यों का भी समावेश है I

विप्स डब्लूसीएल के वर्ष भर के सकारात्मक कार्यों के लिए ‘बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड’ प्राप्त होने से सभी में हर्ष व्याप्त है I

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पंतप्रधान आवास योजनेअंतर्गत ग्रामीण भागासाठी असलेले अनुदान हे शहरी भागासाठी असलेल्या अनुदाना इतके वाढवा – खासदार कृपाल तुमाने यांची लोकसभेत मागणी

Wed Dec 13 , 2023
– शहरी भागासाठी 2 लाख 40 हजार रूपयांचे अनुदान तर ग्रामीण भागासाठी 1 लाख 40 हजार रूपयांचे अनुदान असे का? – लोकसभेत उपस्थित केला तारांकित प्रश्न नागपूर :- केंद्र सरकारच्या पंतप्रधान आवास योजनेतून बेघरांना पक्की घरे बांधून दिली जातात. त्यासाठी केंद्र शासनातर्फे अनुदान दिले जाते. मात्र शहरी आणि ग्रामीण अनुदानात मोठी तफावत आहे. त्यामुळे ग्रामीण भागासाठी अनुदानात वाढ करणार का? […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com