क्षमावाणी का विचार राष्ट्रीय स्तरपर जाना चाहिए – डॉ. अनिल बोंडे

– मनोज बंड को महावीर युवा गौरव पुरस्कार प्रदान

नागपुर :- महावीर यूथ क्लब द्वारा सोमवार महावीर युवा गौरव पुरस्कार और क्षमावाणी समारोह का आयोजन कविवर्य सुरेश भट सभागृह में किया गया था. आचार्यश्री सुवीरसागर गुरुदेव के संघ के सानिध्य में हुए आयोजन समारोह की अध्यक्षता श्री पार्श्व प्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के उपाध्यक्ष आनंदराव नखाते ने की.मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, प्रमुख अतिथि अमरस्वरूप परिवार के प्रमुख मनीष मेहता, विधायक मोहन मते, श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंढारी, अनिल जैन वीएसआर, चौधरी रूपनारायण जैन, नरेंद्र डबरे, चंद्रकांत वेखंडे, दिलीप शिवनकर, महेंद्र सिंघवी, नितिन महाजन प्रमुखता से उपस्थित थे. आचार्यश्री सुवीरसागर गुरुदेव का चरण प्रक्षालन आनंदराव नखाते, महावीर यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने किया. जिनवाणी भेट महावीर वूमेंस क्लब की सदस्याओं ने की. दीप प्रज्वलन सभी अतिथियों ने किया. स्वागत नृत्य महावीर वूमेंस क्लब की सदस्याओं ने किया. प्रस्तावना महावीर यूथ क्लब के अध्यक्ष नितिन नखाते ने रखी. समारोह का संचालन महावीर यूथ क्लब के सचिव प्रशांत मानेकर और वैशाली नखाते ने किया. आभार प्रदर्शन मनुकांत गडेकर ने किया.सत्कार मूर्तियों के के मानपत्र का वाचन बाहुबली पलसापुरे, जगदीश गिल्लरकर, सरिता सावलकर, विशाल मानेकर ने किया. अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड को महावीर युवा गौरव पुरस्कार 2023, राज्यस्तरीय पुरस्कार अमरावती के जलसंपदा विभाग के सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता उल्हास क्षीरसागर, जिलास्तरीय पुरस्कार जीतो नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष उज्ज्वल पगारिया, उद्योगपति सुमत जेजानी पर को शाल, श्रीफल, अवार्ड, मानपत्र, वस्त्र, माला, धर्म दुपट्टा देकर सम्मानित किया. मनोज बंड की धर्मपत्नी प्रिया बंड को भी सम्मानित किया गया.

इस अवसरपर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा सनातन धर्म का पूर्ण स्वरूप जैन समाज हैं. जीव जंतु को जीनेवाला, अहिंसा को माननेवाला जैन धर्म हैं. क्षमावाणी का विचार राष्ट्रीय स्तरपर जाना चाहिए. भारत के तरफ पूरी दुनियां देख रही हैं. हमारा जीवन कैसा होना चाहिए, तनाव मुक्त कैसा जीवन होना चाहिए इसके मार्गदर्शन के लिए दुनियां भारत के तरफ देख रही हैं. पाश्चात्य देश अब कह रहे हैं मांसाहार करने से कैंसर होता हैं. विधायक मोहन मते, मनीष मेहता ने अपने विचार व्यक्त किए.

सत्कारमूर्ति मनोज बंड ने सत्कार के जवाब में कहा बचपन से समाजसेवा का बीजारोपण हुआ. मेरी माता, धर्मपत्नी और पुत्र ने मेरे कार्य में संपूर्ण सहयोग किया और मैं आगे बढ़ते गया. मैंने स्वयं कुछ किया नहीं मेरे पुलक मंच के सहयोगियों ने किया, काम वह करते गए और नाम मेरा होता गया. यह मेरा सम्मान नहीं हैं मेरे मित्रों, पुलक मंच परिवार का सम्मान हैं.

माता पिता अपने बच्चों को क्षमावाणी पर्व में भेजे – सुवीरसागर

जैन आचार्यश्री सुवीरसागर गुरुदेव ने संबोधन में कहा चारित्र्य ही धर्म हैं, धर्म ओढ़ने की नहीं, पालने चीज हैं. जीवों के प्रति क्षमा, करुणा ही जैन धर्म हैं. क्षमावाणी राष्ट्रीय नहीं अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्तरपर होना चाहिए. क्षमावाणी पर्व के दिन प्रतिष्ठान बंद होना चाहिए. समाज संगठन में बंटा हैं. माता पिता को अपने बच्चों को क्षमावाणी पर्व में भेजना चाहिए.

मंगेश बिबे, जगदीश गिल्लरकर, बाहुबली पलसापुरे, श्रीकांत तुपकर, मनुकांत गडेकर, दिनेश सावलकर, अविनाश शहाकार, मनोज गिल्लरकर, प्रशांत भुसारी, प्रणय राखे, प्रदीप तुपकर, सिद्धांत नखाते,विशाल मानेकर, अनूप गिल्लरकर, गौरव शहाकार, प्रदीप सवाने, जितेंद्र गडेकर, परेश डाखोरे, वैशाली नखाते, शुभांगी पांडवकर, आरती गिल्लरकर, सरिता सावलकर, पूजा मानेकर, दीप्ति गिल्लरकर, मंगला सावलकर, लता तुपकर, स्वाति पलसापुरे, अर्चना गडेकर, सोनाली सवाने, रूपाली तुपकर, शीतल थेरे, सुनीता थेरेे, स्मिता मानेकर, मनीषा रोहने, वैशाली सावलकर, उज्ज्वला मानेकर, रसिका राखे, सीमा भुसारी, जया गडेकर, नीतू पलसापुरे आदि ने सहयोग किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विश्व हृदय दिवस पर रैली

Tue Oct 3 , 2023
नागपूर :-इस वर्ष की थीम ‘दिल का उपयोग करें, दिल को जानें’ पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए PEACE फाउंडेशन द्वारा CARE अस्पताल, नागपुर के साथ एक रैली का आयोजन किया गया। कंचन गडकरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं और सेवा सदन स्कूल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com