कोलि मे बिना परमिट वाहन आपूर्ती के नाम पर सरकारी टैक्स चोरी चरम पर बिना परमिटेड M.P-R.T.O. सिरीज का पुराना माडल की बोलोरो

नागपूर –  वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड (WCL) खदान कर्मियों एवं अधिकारियों को ड्यूटी पर लाने लेजाने के लिए महाराष्ट्र R.T.O. परमिटेड वाहन आपूर्ती करते हुए MP सिरीज की पुराने माडल की बोलोरो चलाकर सरकारी टैक्स की चोरी धडल्ले से शुरु हैlप्राप्त सबूतों के अधार पर सनसनीखेज मामला वेकोलि की माजरी येरिया मे रंगे हाथ पकडा जा सकता है .
वेकोलि के कुछेक कर्मियों ने अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि M.P, R.T.O. सिरीज की पुराने माडल बोलोरो आपूर्तीकर्ता ठेकेदार का नाम भूपेन्द्र सिंह  बताया जा रहा हैlजो बिना M.S, R.T.O. परमिटेड बोलोरो का नंबर MP.28,TA,1666 दर्शाया जा रहा हैंlजो कि न्यू माजरी अन्डर ग्राऊन्ड(N MUG) खदान मे चलाई जा रही हैंlबताते हैं कि आकस्मिक सेवा के लिए कर्मियों एवं अधिकारियों लाने लेजाने के लिए यह बिना परमिटेड बोलोरो गाडी चलाई जा रही हैl आल इंडिया सोसल आर्गनाईजेशन ने इस संबंध मे वेकोलि के मुख्य प्रबंध निदेशक तथा प्रादेशिक परिवहन महामंडळ अधिकारियों का इस ओर ध्यानाकर्षित किया है कि क्यों न इस मामले मे कठोर कारवाई की जाए? सूत्रों की माने तो माजरी येरिया के उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय की भागीदारी व सांठगांठ फलस्वरुप यह बिना MS,RTO परमिट पुराने माडल की बोलोरो चलाकर सरकारी टैक्स की चोरी की जा रही है .
सनद रहे कि नियमों के मुताबिक MP,ROT परमिटेड वाहन का नागपूर स्थित प्रादेशिक परिवहन निगम कार्यालय मे रजिस्टर्ड दर्ज करवाना जरुरी होता हैlपरंतु एसा नही किया जा रहा हैl इस संबंध मे वेकोलि माजरी येरिया आफिस मे जानकारी जानना चाहा तो वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मजाकिया लिहाजे पर अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि ये बोलोरो मालिक और संबंधित जिम्मेदार आफिसर किसी का व्यक्तिगत नुकसान नही कर रहे हैं अपितु सरकारी टैक्स की चोरी कर रहे हैlचर्चा है कि वेकोलि अफसरों की सांठगांठ से पुराने माडल की बोलोरो जो N.I.T.के तहत अलाऊ भी नही है, बावजूद भी वेकोलि मे यह गैरकानूनी धंधा जोरों से शुरु हैlमामले की शिकायत सतर्कता आयुक्त, सतर्कता भवन, भारत सरकार नई दिल्ली को प्रस्तुत किया जा रहा है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

कोविडच्या धोकादायक नव्या विषाणूला रोखण्यासाठी जे जे आवश्यक आहे ते सर्व करा तातडीने कामाला लागा - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांचे प्रशासनाला निर्देश

Mon Nov 29 , 2021
लॉकडाऊन येऊ द्यायचा नाही या निर्धाराने आरोग्याचे नियम पाळा विमानतळांवर येणाऱ्या सर्व प्रवाशांकडे काटेकोर लक्ष देण्याची देखील निर्देश ‘कुछ नही होता यार’ हे अजिबात चालणार नाही  मुंबई – : कोविडच्या दोन्ही लाटांचा आपण चांगला मुकाबला केला आहे, मात्र आता या विषाणूच्या ओमायक्रॉन व्हेरिएंटचे आव्हान चिंता वाढवणारे असून याची घातकता लक्षात घेता कोणत्याही परिस्थितीत संसर्ग वाढू नये म्ह्णून मुंबईसह सर्व जिल्ह्यांच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com