वेकोलि की ए बी इनक्लाइन भूमिगत खदान फिर होगी शुरू

– श्री अमरनाथ मिनरल प्रा. लिमिटेड को रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर कार्य आरंभ करने का सौंपा एलओए

नागपूर :-देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु वेकोलि निरंतर कार्यशील रहता है। इस दिशा में वेकोलि द्वारा अब एक और महत्वपूर्ण कदम लिया गया है।

नागपुर क्षेत्र की ए बी इनक्लाइन भूमिगत खदान के कार्य-प्रारंभ, पुनर्वास, विकास एवं संचालन करने हेतु वेकोलि द्वारा श्री अमरनाथ मिनरल प्रा. लिमिटेड (In Consortium with S R Remedial Services Pvt. Limited & Chandra Coal Private Limited) को लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) जारी किया गया है। यह अनुबंध 25 वर्षों के लिए किया गया। यह अनुबंध रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर किया गया है। यह, इस प्रकार का, वेकोलि का दूसरा अनुबंध है। इसके पूर्व वलनी भूमिगत खदान का भी इस प्रकार का अनुबंध किया गया था। इस खदान में 25 वर्षों में प्रस्तावित कुल कोयला उत्पादन 6.55 मिलियन टन होगा।

आज वेकोलि मुख्यालय में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने एलओए श्री अमरनाथ मिनरल प्रा. लिमिटेड के शैलेंद्र कैलाशचंद्र अग्रवाल, नरेंदर सिंह एवं भूपिन्दर सिंह कोहली को सौंपा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस खदान में जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा और यह खदान राष्ट्र की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी।

इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) ए. के. सिंह, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सीएमसी) ए. पी. सिंह एवं मुख्य प्रबंधक (खनन) संजय भट, विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पोलीस मदत केंद्र मालेवाडाच्या वतीने लोकसहभागातुन वाचनालयाची उभारणी

Mon Jul 10 , 2023
गडचिरोली :- गडचिरोली जिल्ह्यातील अतीदुर्गम भागात कार्यरत असलेल्या सर्व पोस्टे/उपपोस्ट / पोमके हद्दीतील शालेय विद्यार्थी, सुशिक्षित बेरोजगार, महिला-पुरुष यांना शासनाच्या मुख्य प्रवाहात आणून त्यांच्या शिक्षणासह बौद्धीक कला-गुणांना वाव मिडाव त्यांच्या वैचारिक क्षमतेत वाढ होऊन त्यांच्या विचारात बळ याचे व नक्षल विचारधारेकडे आकर्षीत होवू नये. तसेच त्यांना जगात घडत असलेल्या विविध आंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय / प्रादेशिक / स्थानिक घडामोडी, शासकिय योजना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!