– कुल सदस्यता 30041 पंजीकृत
नागपुर :- वर्ष- 2023 के सदस्यता सत्यापन में एच.एम.एस. संगठन के पूरे वेकोलि में लगातार तीसरे वर्ष भी प्रथम स्थान पर कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) ,वही दूसरे स्थान पर भाजपा से संलग्न BMS, तीसरे स्थान पर AITUC और आखिरी चौथे क्रमांक पर INTUC रही। एक जमाना था intuc की तूती वेकोलि में बोला करती थी,खदानों से लेकर दिल्ली तक उनका ही बोलबाला था,लेकिन आज सबसे पिछड़ गई।