वेकोलि ने सोल्लास मनाया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’

नागपूर :- टीम वेकोलि ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज दिनांक 05.06.2024 को कंपनी मुख्यालय में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में सीएमडी जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वेकोलि के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने पर्यावरण ध्वज फहराया तथा कर्मियों को पर्यावरण – संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद के पर्यावरण दिवस के संदेश का वाचन महाप्रबंधक (पर्यावरण) ए. के. दीक्षित द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान, पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में, वेकोलि द्वारा किए जा रहे विविध प्रयासों पर आधारित पोस्टर का अनावरण किया गया। उपरान्त सभी अतिथियों ने पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बाल धोरण व कृती आराखड्यासंदर्भात हरकती, सूचना ३० जून पर्यंत मागविण्याचे नागरिकांना आवाहन

Thu Jun 6 , 2024
नागपूर :- महाराष्ट्र शासनाच्या महिला व बाल विकास विभागामार्फत तयार करण्यात आलेल्या बाल धोरण व कृती आराखड्या संदर्भात ३० जून २०२४ रोजी सायंकाळ 6.15 वाजेपर्यंत नागरिकांकडून हरकती व सूचना करण्याचे आवाहन, महिला व बाल विकास विभाग, नागपूरचे विभागीय उपायुक्त ऐ.जे.कोल्हे यांनी केले आहे. ‘महाराष्ट्र राज्य बाल धोरण व कृती आराखडा २०२२’ मध्ये आवश्यक बाबी, सूचना, सुधारणा तसेच मराठी भाषेमध्ये भाषांतर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com