संवाददाता हिंगना
हिंगना :- तहसील के वानाडोंगरी स्थित स्कुल ऑफ स्कॉलर स्कूल में पोर्च का स्लैब गिरने से एक चौकीदार की मौत हो गई। पोर्च के निचे चौकीदार बैठा था। पोर्च का स्लैब चौकीदार पर गिरा जसमे दबकर उसकी मौत हो गई। यह घटना शनिवार को सुबह 11.30 बजे के क़रीब हुई। SOS स्कूल के इमारत के बाहर बना पोर्च का स्लैब गिरने से चौकीदार रविंद्र कामेश्वर उमरेडकर 45 किन्ही धनोली निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। नागपुर महानगर पालिका के दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। क्रेन, जेसीबी और कांग्रेट तोड़ने की मशीन की मदत से मृताक का शव स्लैब के मलमे से बहर निकाला गया।
सुचना मिलते ही घटना स्थल पर एमआईडीसी विभाग के एसीपी प्रवीण तेजल, वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक भीमा नरके, उपविभागीय अधिकारी मनोहर पोटे, वानाडोगरी नगर परिषद के मुख्याधिकारी भारत नंदनवार, नायब तहसीलदार भोसले आदी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जनकारी के अनुसार मालमे में दबा सुरक्षा कर्मचारी कुछ समय के लिए जीवित था। स्लैब काट और तोड़ कर निकालने में क़रीब 2 घंटे का समय लग गया। जब उसे बाहर निकाला गया तब वह बेहोश था। बाहर निकलते ही इलाज के लिए शालीनिताई मेघे अस्पताल में लेजाया गया। जहा उसे मृत घोषित किया गया।