सौरभ पाटील, संवाददाता
वाडी – जिला ग्रामीण स्कूल चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष के भीतर की छात्राओं की 600 मी. दौड़ स्पर्धा में वाड़ी की धाविका प्रेरणा काले ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. यह दौड़ उसने 2 मिनट 01 सेकंड में पूर्ण की. वह दत्तवाड़ी स्थित प्रबोधनकार ठाकरे शाला की कक्षा 8वीं तथा बी. सी. स्पोर्टस क्लब की छात्रा है. इस संदर्भ में प्रशिक्षक भारत चोखांद्रे ने बताया कि इस सफलता से अब चंद्रपुर में संपन्न विभागीय शालेय मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा में वह जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. उसकी इस सफलता पर विनोद जगताप, प्रा. उमेश लांजेवार, प्रा. आशीष लिंगे, गजानन देवघरे, राजेश पंत, यशवंत रनदीवे, सुनील बंड, भूपेंद्र काम्बले, शिलेष मोटघरे, नितिन सोनवने, लिलाधार आखरे, पंकज सोनवने, राजेश मोहितकर ने अभिनंदन किया है.