क्षेत्रीय प्रतियोगिता में तालुका में विश्वमेघ विद्यालय धर्मपुरी प्रथम

(कबड्डी, खो-खो, कराटे में प्रथम स्थान)

धर्मपुरी :- विख्यात उज्ज्वल शिक्षा संस्थान विश्वमेघ विद्यालय धर्मपुरी के विद्यार्थियों ने हाल ही में मौदा खेल परिसर में आयोजित तालुका स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसमें 17 वर्षीय कबड्डी टीम ने प्रथम, 14 वर्षीय बालिका टीम ने भी प्रथम, 17 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 19 साल पुरानी कबड्डी प्रतियोगिता में इसी तरह 14 से 19 वर्ष की उम्र के बीच कराटे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय की सफलता को एक बार फिर अंकित किया गया है।

खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सफलता की अध्यक्ष महोदया। मीना खोड़े, सचिव  पुरुषोत्तम खोड़े, प्राचार्य एच एम खोड़े, पर्यवेक्षक  घुबड़े, महाजन, बावणे, गिरदे, खेल शिक्षक मसराम के साथ-साथ कक्षा शिक्षक शहारे, बोरकर, असवले, सर्वे, मालेवर, रेवतकर, बलसराफ, चौधरी, दुर्गे बाजनालवार, हटवार, मारबाते, अंभोरे, मेश्राम, कुरसुंगे, बेलखड़े, रामभद, सहारे सहित कक्षा शिक्षक गाडगे, डुंगरावत, सेलकर ने सराहना की तथा सभी शिक्षकों व गैर शिक्षण कर्मचारियों को बधाई दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बारा वर्षां च्या बालकावर बरेच दिवसा पासून करत होते सामूहिक बलात्कार तीन आरोपी वयस्क, चार नाबालीक.

Sat Nov 19 , 2022
दवलामेटी :- वाडी पोलीस स्टेशन अंतर्गत येणाऱ्या आठवा मैल येथे सामूहिक बलात्काराची घटना नुकतीच सामोरं आली आहे. तीन आरोपी अठरा वर्षांचा वर असुन असुन ईतर चार नाबालीक आहेत. पिडीत मूलाला आरोप नेहमी कुठे तरी नेतात असे पिडीत चा आजीला समजले असता आजीने पिडीत नातवाची कसून चौकशी केली तेव्हा सामूहिक बलात्काराचा प्रकार लक्षात आला व आजीने त्वरित पोलीस कंट्रोल रूमला फोन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com