– स्वतंत्रता दिवस पर 73 लोगों ने किया रक्तदान
कन्हान :- विदर्भ भूमिपुत्र संगठन कन्हान द्वारा महाकाली कॉम्पलेक्स तारसा रोड चौक कन्हान में रक्तदान शिविर व विद्यार्थीयो के सत्कार समारोह का आयोजन 15 अगस्त को किया गया । सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रक्त पेढी , नागपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन शिविर में 71 युवक व 2 युवती द्वारा 73 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर 15 सराहनीय विद्यार्थियों का सत्कार किया गया । विधायक आशीष जैस्वाल की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन नगराध्यक्ष करूणा आष्टनकर के हाथों किया गया । प्रमुख अतिथि पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे , कन्हान पिपरी नगर परिषद के नगर सेवक उपस्थित थे। 15 सराहनीय विद्यार्थियों का अतिथियों के हाथों सम्मानचिह्न देकर सत्कार किया गया । शिविर के संयोजक शिवशंकर वाकुडकर ने किया है ।
सफलतार्थ समशेर पुरवले, रजनीश मेश्राम, सुनील लक्षणे, हरीश तिडके, भरत चकोले,मंगेश धोटे, अनिकेत नानोटे, आशिष वानखेडे,राम थदानी,दीपक कुंभलकर, सुमेध नितनवरे, करण पाली, मयूर माटे, राजू चोपकर, योगेश शेंडे,सोनू मसराम सहित पदाधिकारी व सदस्यओं ने अथक प्रयास किया ।