वेकोलि द्वारा अन्नामृत फाउंडेशन को 1000 इंसुलेटेड कंटेनर प्रदान किए गए  

नागपूर :- वेकोलि द्वारा अपने सीएसआर मद के अंतर्गत अन्नामृत फाउंडेशन के केंद्रीकृत रसोई के लिए 1000 इंसुलेटेड कंटेनर प्रदान किए गए। दिनांक 29.03.2024 को एक विशेष आयोजन में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी के हस्ते यह इंसुलेटेड कंटेनर दिए गए।

उल्लेखनीय है की 1 नवंबर, 2023 को डब्ल्यूसीएल और अन्नामृता फाउंडेशन, नागपुर के बीच केंद्रीकृत रसोई के लिए 1000 इंसुलेटेड कंटेनर प्रदान करने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। अन्नामृत फाउंडेशन द्वारा नागपुर के सरकारी अस्पतालों, एम्स और राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज कैंसर अस्पताल आदि में मरीजों तथा उनके रिश्तेदारों को मुफ्त भोजन दिया जाता है। इस पुनीत कार्य में वेकोलि द्वारा सीएसआर के अंतर्गत अपना योगदान किया गया है।

अन्नामृत फाउंडेशन के डॉ श्यामसुंदर शर्मा, प्रवीण साने तथा राजेंद्रन रमण ने इस मदद के लिए वेकोलि का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) ए. के. सिंह तथा उनकी टीम प्रमुखता से उपस्थित थी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सहायक निवडणुक निर्णय अधिकारी तथा उप विभागीय अधिकारी, देसाईगंज यांचे अध्यक्षतेखाली नगरपरीषद, देसाईगंज येथे अंगणवाडी सेविका, आशा वर्कर व उमेदचे महिला कार्यकर्त्या सभा संपन्न

Sat Apr 6 , 2024
गडचिरोली :- देसाईगंज – लोकसभा सार्वत्रिक निवडणुक 2024 चे अनुषंगाने 12- गडचिरोली- चिमुर (अ.ज.) लोकसभा मतदारसंघा अंतर्गत मतदारांमध्ये मतदानाची जगजागृती करणे करीता नगरपरीषद, देसाईगंज यांचे सभागृहात दिनांक 03 एप्रिल 2024 रोजी सहायक निवडणुक निर्णय अधिकारी तथा उप विभागीय अधिकारी, देसाईगंज श्रीमती मानसी (भा.प्र.से.) यांचे अध्यक्षतेखाली नगरपरीषद, देसाईगंज यांचे सभागृहात देसाईगंज तालुक्यातील अंगणवाडी सेविका, आशा वर्कर व उमेद चे महिला कार्यकर्त्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com