नागपूर :- वेकोलि द्वारा अपने सीएसआर मद के अंतर्गत अन्नामृत फाउंडेशन के केंद्रीकृत रसोई के लिए 1000 इंसुलेटेड कंटेनर प्रदान किए गए। दिनांक 29.03.2024 को एक विशेष आयोजन में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी के हस्ते यह इंसुलेटेड कंटेनर दिए गए।
उल्लेखनीय है की 1 नवंबर, 2023 को डब्ल्यूसीएल और अन्नामृता फाउंडेशन, नागपुर के बीच केंद्रीकृत रसोई के लिए 1000 इंसुलेटेड कंटेनर प्रदान करने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। अन्नामृत फाउंडेशन द्वारा नागपुर के सरकारी अस्पतालों, एम्स और राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज कैंसर अस्पताल आदि में मरीजों तथा उनके रिश्तेदारों को मुफ्त भोजन दिया जाता है। इस पुनीत कार्य में वेकोलि द्वारा सीएसआर के अंतर्गत अपना योगदान किया गया है।
अन्नामृत फाउंडेशन के डॉ श्यामसुंदर शर्मा, प्रवीण साने तथा राजेंद्रन रमण ने इस मदद के लिए वेकोलि का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) ए. के. सिंह तथा उनकी टीम प्रमुखता से उपस्थित थी।