नागपुर – कंपनी के निदेशक तकनीकी श्री अजित कुमार चौधरी की सेवानिवृत्ति पर आज उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई। वे गत तीन वर्षों से निदेशक तकनीकी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे उनका कुल 38 वर्ष का वृहद कार्यकाल रहा।
वेकोलि मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता सीएमडी श्री मनोज कुमार ने की और सभी सेवानिवृत्त हो रहे साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी ।
समारोह में कल्याण/सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री जयंत मिश्रा और श्री अशोक सिकदर, कार्यालय अधीक्षक, सामग्री प्रबंधन विभाग को भी सम्मानित कर बिदाई दी गई।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार, उप प्रबंधक (राजभाषा) ने किया।