KMCC ने जीता खिताब

– बंगाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट

नागपुर :- नागपुर डायमंड क्रिकेट क्लब इतवारी, नागपुर द्वारा समाज के युवकों हेतु 1 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मैच में काली माता क्रिकेट क्लब(केएमसीसी) ने इमामवाड़ा क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सुदीप को दिया गया। उसी तरह मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब लोकेश को दिया गया।

इस रोमांचक मैच में जीती हुई टीम केएमसीसी कों 51,001 रुपए का नगद पुरस्कार व ट्राफी दी गई। वही हारने वाली टीम को 35001 रुपए नगद व ट्राफी प्रदांन की गई। यह आयोजन मोतीबाग स्थित फुटबॉल सिरसा स्टेडियम पर किया गया। जिसे देखने बंगाली समाज के परिवार जन बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस अवसर पुरस्कार वितरण SECR के स्पोर्ट्स सचिव विश्वजीत डे, रोकड़े ज्वेलर्स के राजेश रोकड़े, सारंग रोकड़े, गुरुनानक इंस्टीट्यूट के सरदार नवनीत सिंग तुली, नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली के हाथो वितरीत किए गए। सचिन सूर्यवंशी ने 6 मारने वाले खिलाड़ियों को हर छक्के पर 100 रुपए दिए।

टूर्नामेंट की सफल तार्थ शेख शमीम, हबीबनशेख, अनूप खान, श्रीकांत रॉय, पोल्टू, मोती सिंग, मोनिरुल शेख, एक्टर शेख, बारफोरोज शेख, बपन मंडल, गणेश जाना, नसीम मंडल, कंचन चौधरी, तन्मय चक्रवर्ती, संदीप घोष, आलोक धारा, दीपांकर पाल सहित समाज बंधु प्रयास कर रहे है।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com