KMCC ने जीता खिताब

– बंगाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट

नागपुर :- नागपुर डायमंड क्रिकेट क्लब इतवारी, नागपुर द्वारा समाज के युवकों हेतु 1 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मैच में काली माता क्रिकेट क्लब(केएमसीसी) ने इमामवाड़ा क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब सुदीप को दिया गया। उसी तरह मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब लोकेश को दिया गया।

इस रोमांचक मैच में जीती हुई टीम केएमसीसी कों 51,001 रुपए का नगद पुरस्कार व ट्राफी दी गई। वही हारने वाली टीम को 35001 रुपए नगद व ट्राफी प्रदांन की गई। यह आयोजन मोतीबाग स्थित फुटबॉल सिरसा स्टेडियम पर किया गया। जिसे देखने बंगाली समाज के परिवार जन बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस अवसर पुरस्कार वितरण SECR के स्पोर्ट्स सचिव विश्वजीत डे, रोकड़े ज्वेलर्स के राजेश रोकड़े, सारंग रोकड़े, गुरुनानक इंस्टीट्यूट के सरदार नवनीत सिंग तुली, नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली के हाथो वितरीत किए गए। सचिन सूर्यवंशी ने 6 मारने वाले खिलाड़ियों को हर छक्के पर 100 रुपए दिए।

टूर्नामेंट की सफल तार्थ शेख शमीम, हबीबनशेख, अनूप खान, श्रीकांत रॉय, पोल्टू, मोती सिंग, मोनिरुल शेख, एक्टर शेख, बारफोरोज शेख, बपन मंडल, गणेश जाना, नसीम मंडल, कंचन चौधरी, तन्मय चक्रवर्ती, संदीप घोष, आलोक धारा, दीपांकर पाल सहित समाज बंधु प्रयास कर रहे है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भिवापूर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थेत मानधन तत्वावर शिल्पनिदेशकाची भर्ती

Tue Feb 21 , 2023
नागपूर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिवापूर या संस्थेत व्यवसाय शिल्पनिदेशकाचे यांत्रिक प्रशितन व वातानुकुलीकरण तंत्रज्ञ एक पद तासिका तत्वावर निव्वळ तात्पुरत्या स्वरूपात भरण्यात येणार असून त्यासाठी शासकीय दराने मानधन देण्यात येणार आहे. संबंधित व्यवसायासाठी शिल्पनिदेशकाची शैक्षणिक योग्यता याप्रमाणे आहेत. मेक्यानिकल इंजिनिअरिंग मध्ये पदवी उत्तीर्ण व एक वर्षांचा अनुभव किंवा मेक्यानिकल इंजिनिअरिंग मध्ये पदविका द्वीतीय श्रेणीमध्ये उत्तीर्ण व दोन वर्षाचा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com