नागपूर – जाने-माने पार्श्व गायक शब्बीर कुमार ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इंडियन सोशल वेलफेअर असोसिएशनच्या सेव्ह आर्ट सेव्ह आर्टीस्ट मिशन के तहत शनिवार को हार्मोनी इव्हेंट्स की ओर से शब्बीर कुमार लाइव इन कॉन्सर्ट का आयोजन सुरेश भट हॉल, रेशमबाग में किया गया।
इस कार्यक्रम की संकल्पना हार्मोनी इव्हेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की थी और इसमें पुणे की मनीषा निश्चल और स्वाति खडसे ने शिरकत की थी। कार्यक्रम का संचालन श्वेता शेलगांवकर ने किया। विजया वाइंडदेशकर व सोनाली हिवरकर को विशेष सहयोग मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत मनीषा निश्चल ने चिटटीया गाने से की। स्वाति खडसे ने ‘आगे भी जाने’ और विजय ने ‘ओ साथी रे’ परफॉर्म किया। लंबी जुदाई और सोला बरस की, इन गीतों को मनीषा ने गाया था। उसके बाद पार्श्व गायक शब्बीर मंच पर पहुंचे। एक हसी शाम को, वो जब याद आये, परबतो से, याद तेरी आयेगी, गोरी है कलाइयां जब हम होंगे, बादल यु गरजता है, दिल बेकरार था, ,गाने गाये । उनके साथ मनीषा और स्वाति भी थीं। कार्यक्रम और चलता रहा / साथसंगत पंकज सिंग, अरविंद उपाध्यय , अमर शेंडे , रितेश व्दिवेदी , अशोक टोकालवर, अनिकेत दाहेकर,अक्षय हरले, महेंद्र वाटकुळवार यांची होती आणि लाइट एंड साउंड मनोज पिदडी, वृषभ ढोमणे , लकी इनका था
शब्बीर कुमार का जबरदस्त अभिनय प्रशंसकों को मिला मधुर गीतों का स्वाद
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Pellentesque fermentum massa vel enim feugiat gravida. Phasellus velit risus, euismod a lacus et.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com