वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार “इम्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित

नागपुर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को प्रतिष्ठित “इम्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। होटल तुली इंटरनेशनल, नागपुर में दिनांक 13 जनवरी 2024 को “Green Mining Initiatives : Indian Mineral Industry Perspective” के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के दौरान कुमार को यह पुरस्कार दिया गया।

मनोज कुमार 01.01.2021 से वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक है। इसके पूर्व, नवंबर 2018 से कुमार वेकोलि में निदेशक (तकनीकी) रहे है। उनके नेतृत्व में वेकोलि ने कोयला उत्पादन, ओबी निष्कासन और प्रेषण में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। कोयला खनन के क्षेत्र में कुमार के दीर्घ अनुभव एवं विशाल योगदान के आलोक में उन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा गया।

उल्लेखनीय है कि कुमार ने वेकोलि में नई खनन तकनीकी के व्यापक इस्तेमाल, प्रेषण बढ़ाने के उद्देश्य से फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी के प्रकल्प, भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर, खुली खदानों में सरफेस माइनर का प्रयोग आदि को बढ़ावा दिया। उनके द्वारा प्रारंभ प्रोजेक्ट ‘TARASH’ एवं Mission SHEHAT जैसे उपक्रमों से उन्होंने वेकोलि की संस्कृति में सकारात्मकता समाहित की, जिसका परिणाम कोयला उत्पादन, ओबी निष्कासन एवं प्रेषण की वृद्धि में स्पष्ट देखा जा सकता है। कुमार को इम्मा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने से पूरे वेकोलि में हर्ष व्याप्त है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वाढीव पदांवर समायोजन झालेल्या शिक्षकांनी विद्यार्थ्यांच्या सर्वांगीण विकासासाठी प्रयत्न करावेत - शालेय शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर

Sun Jan 14 , 2024
मुंबई :- वाढीव पदांवर कार्यरत असलेल्या एकूण २८३ समायोजनास पात्र शिक्षकांपैकी मुंबई विभागातील २० शिक्षकांना शालेय शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर यांच्या हस्ते यासंदर्भातील आदेश प्रदान करण्यात आले. वाढीव पदावर समायोजन केलेल्या शिक्षकांनी विद्यार्थ्यांना केंद्रस्थानी ठेवून त्यांच्या सर्वागीण विकासासाठी प्रयत्न करावेत, अशी अपेक्षा शालेय शिक्षण मंत्री केसरकर यांनी यावेळी व्यक्त केली. मुंबईत नुकताच हा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला. मान्यताप्राप्त खासगी अनुदानित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com