नागपुर :- नागपुर की सुप्रसिद्ध गायिका वर्षा सुनील आगरकर को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रदान की हैं.
वर्षा आगरकर ने वैदर्भीय शास्त्रीय गायक कलाकारों का आकाशवाणी में योगदान’ इस विषय शोध प्रबंध प्रस्तुत किया था. एल ए डी एंड श्रीमती आर पी कालेज फार वुमन की सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर, संगीत विभाग प्रमुख डॉ. चित्रा मोडक ने मार्गदर्शन में शोध प्रबंध प्रस्तुत किया. वर्षा आगरकर संगीत के अनेक वाद्य सहजता से बजा लेती हैं. गायन उनका शौक हैं. सुमधुर मीठी आवाज की धनी वर्षा दयानंद आर्य कन्या विद्यालय में शिक्षिका हैं. वर्षा ने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से हाल ही में एम ए संगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय मुंबई से संगीत अलंकार परीक्षा में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं.श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर संस्था के पूर्व अध्यक्ष समाजरत्न स्व. सुंदरसाव शिवनकर की पुत्री और मराठी फिल्म संगीतकार स्व. कमलेश आगरकर की पुत्रवधु हैं.