नागपुर :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024 में रेलवे बजट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करने की उम्मीद थी । विदर्भ में ब्रॉडगेज मेट्रो उर्फ वंदे मेट्रो चलाने की घोषणा की अपेक्षा थी । उसी तरह नागपुर पुणे के बीच वंदे भारत जैसी नई ट्रेनों के साथ साथ विदर्भ में रेलवे जोन बनाकर क्षेत्र के विकास की अपेक्षा थी। नितिन गडकरी जैसे कद्दावर नेता के रहते विदर्भ की जनता को विश्वास था की उनकी अपेक्षा पूर्ण होगी। लेकिन निराशा ही हाथ लगी। नमो भारत पहल की प्रगति से संबंधित घोषणाएँ शामिल की अपेक्षा थी। दूसरी तरफ केंद्र ने पूंजीगत व्यय को अंतरिम बजट 2024 में घोषित किए गए अनुसार ही रखा। भारतीय रेलवे के लिए सरकार ने बजट 2023-24 में 2.40 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया था। जबकि, 2024-25 के अंतरिम बजट में यह आंकड़ा 2.52 लाख करोड़ पर पहुंच गया था।
– डॉ. प्रवीण डबली
– पूर्व ZRUCC सदस्य,
– SECR