कन्हान-अरोली नये सिमेंट रास्ते के बांधकाम मे नया दानेदार मुरूम इस्तेमाल करो – नरसाळा के सामाजिक कार्यकर्तोओ की मांग

कोदामेंढी :- पिछले छे महिने से सौ करोड से अधिक की लागत से कन्हान- अरोली नये सिमेंट रस्ते का बांधकाम कछुवा गतिसे चल रहा है. नया सिमेंट रास्ता मजबूत और दिर्घकाळ टिकाऊ रहने के लिये रास्ते का बेस मजबूत होना जरूरी है. लेकीन हर्ष कंस्टृक्शन कंपनी कही, कही रास्ते काही खोदा हुआ निकृष्ट डांबर का ढेरा, मिट्टी मिक्स मुरूम का इस्तेमाल रास्ता बांधकाम करते नजर आ रहा है.

रोडरोलर से मळणी(रास्ते की दबाई) करणे के पहले मुबलक मात्रा मे पाणी का इस्तेमाल करते नहीं दिख रहा है. सभी रास्ते का बांधकाम मुबलक मात्रा मे पाणी डालके रोडरोलरसे मळणी करके ,नया दानेदार मुरूम के साथ सभी साहित्य नये और उत्कृष्टदर्जे के इस्तेमाल करके दर्जेदार रास्ते का बांधकाम करणे की मांग नाम न प्रकाशित करणे शर्त पर इस रास्ते स्थित रहणे वाले के नरसाळा गाव के सामाजिक कार्यकर्ताओने की है. 

इससंबंध में भ्रमणध्वनी पर हर्ष कंस्टृक्शन कंपनी के संयोजक राजेंद्र सैनी से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया की, रास्ते का बांधकाम उत्कृष्ठ शूरू है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अडेगांव (पटका) मे दो कर्तृत्ववान महीला का सत्कार कर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर जयंती मनाई गई.

Thu Jun 1 , 2023
कोदामेंढी‌‌ :- यहा से पासही स्थित अडेगांव (पटका) मे शासन के सभी ग्रामपंचायत को दिए निर्देशोनूसार 31 मे बुधवारको गावके दो कर्तृत्ववान महीला सत्कार विशाखा विरेंद्र गजभिये, छबीबाई राजू इळपाती इनका शाल,त्रिफल, स्मृतीचिन्ह , रोख पाच सौ रुपये देकर सत्कार सरपंच जोगेंद्र वासनिक और उपसरपंच शिवशंकर दिवटे इनके हस्ते कीया गया.                    […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com