अनुत्तीर्ण छात्रों को ‌’कैरी ऑन’ दें विश्वविद्यालय, अन्यथा 18 से करेंगे आंदोलन

नागपुर :- महाविधि लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से सतत रूप से परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को ‘कैरी ऑन’ दिये जाने की मांग की जा रही है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

यही वजह है कि अब छात्रों ने 18 दिसंबर को अनशन करने का निर्णय लिया है. छात्र संगठन की ओर से बताया गया कि सावित्रीबाई फुले पुणे विवि, गोंडवाना विवि, शिवाजी विवि कोल्हापुर, सोलापुर विवि और अमरावती विवि ने शीत सत्र 2023 की स्नातक परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्रों को अगले वर्ष में प्रवेश अवसर कैरी ऑन दिया है.

उक्त विवि के परिपत्रक के अनुसार प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को तृतीय वर्ष के पांचवे सत्र के लिए या जहां लागू होगा वहां, द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को चतुर्थ वर्ष के सातवें सत्र के लिए प्रोविजनल प्रवेश शर्तों के आधार पर दिया गया है. जबकि नागपुर विवि लागू नहीं कर रहा है. इस संबंध में उपकुलपति से भी मुलाकात की गई. कई बार ज्ञापन भी दिये गये, लेकिन विवि ने कोई निर्णय नहीं लिया. कैरी ऑन के अंतर्गत परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को विषयों का अवसर दिया जाता है.

ताकि छात्र अगली क्लास में प्रवेश के लिए पात्र हो सके और उनका समय बर्बाद न हो. विवि द्वारा यह किया गया तो अनेक छात्रों को लाभ मिल सकता है. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रजत लांजेवार, उपाध्यक्ष अरशद खान, सचिव प्रफुल राठोड़, स्वयम मानकर ने बताया कि राज्य के सभी विवि में एक समान नियम लागू होते हैं, इसके बावजूद नागपुर विवि अड़ियल रवैया अपनाए हुये हैं. यही वजह है कि विवि के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बीकेसीपी शाळेचे वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव थाटात

Wed Dec 13 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – नुत्य, नाटिका, नुत्य नाटिका अशा भरघोष कार्यक्रमाने उपस्थिताना केले भावनिक मंत्रमुग्ध.  कन्हान :- बिहारीलाल खंडेलवाल कॉम्प्रिहेंसिव पब्लिक स्कुल कन्हान चे वर्ष २०२३-२४ चे वार्षिक सांस्कृ तिक उत्सवात स्वागत नुत्य, अरूणाचल आदिवासी नुत्य, गरबा, बिहु नुत्य, इंग्रजी नाटक “बॉस ओह बॉस! ” पश्चिमी नुत्य, मंगला गौर, दक्षिणी नुत्य, पुरस्कार वितरण, ऑर्केस्ट्रा, पंजाबी नुत्य, तानाजी नुत्य नाटिका […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!