असंघठीत कामगार मनाएंगे 1 मई आंतरराष्ट्रीय कामगार दिन

नागपूर :- सोमवार दिनांक 1 मई 2023 को नागपुर महानगरपालिका में कार्यारत ठेका कामगार तथा राष्ट्रीय शहरी आरोग्य मिशन में कार्यरत अस्थायी कामगार एवं फुटपाथ दुकानदार मनाएंगे एक मई अंतर्राष्ट्रीय कामगार दिन एवं महाराष्ट्र दिन! इस अवसर पर सुबह 8.30 बजे चिटनीस पार्क स्तिथ कामगार केसरी रामभाऊ रुइकर पुतले के पास कामगार लाल झंडा फहराएंगे! उसके बाद असंघठीत कामगारों के समस्याओं पर भव्य कामगार सम्मलेन का आयोजन किया गया है! सम्मेलन सुबह 10.30 बजे आगाराम देवी चौक स्तिथ नागपुर मेहतर विविध उद्देशीय सहकार संस्थाके सभागृह में संपन्न होगा!

कामगारों को वरिष्ठ पत्रकार एवं अम्बेडकरी विचारवंत रणजीत मेश्राम सम्बोधित करेंगे! कार्यक्रम के अध्यक्ष कामगार नेता  जम्मू आनंद होंगे! मई दिवस एवं कामगार दिन का आयोजन नागपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन एम्प्लाइज यूनियन, नागपुर महानगरपालिका अस्थायी आरोग्य कर्मचारी संघटन, नागपुर महानगरपालिका ठेकेदार कामगार संघटन, नागपुर महानगरपालिका एवजदार कामगार संघटन, महारष्ट्र राज्य सहकारी संघ सेवक कृति संघटना नागपुर शाखा तथा नागपुर जिल्ला पथ विक्रेता हॉकर संघ (सलग्न:नेशनल हॉकर फेडरेशन) ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है!

कामगार सम्मेलन में प्रमुख रूप से नागरिक सेवाओं के निजीकरण पर कामगरों एवं नागरिकों पर पड़े परिणामों की चर्चा किया जाएगा! सम्मेलन में चर्चे के बाद कामगारों का मांग पत्र जाहिर किया जायेगा! सम्मेलन में आरोग्य कर्मचारी, पानी एवं घन कचरा प्रकल्प में कार्यरत कामगार, “आशा” एवजदार कामगार तथा फुटपाथ दुकानदार शामिल होंगे! इस अवसर पर नागपुर महानगरपालिका कर्मचारी एवं शिक्षक बैंक तथा नागपुर मेहतर विविध उद्देशीय सहकारी संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्षों ईश्वार मेश्राम एवं अतुल महतो का सत्कार किया जायेगा!

अतुल महतो, रमेश गवई, अर्चना मंगरुलकर, रुपेश सैजारे, शिवकुमार बावने, जयंत गजभिये, विक्की डेलिकर तथा रेशमा अडागले ने कामगार्रों से आह्वान किया के वे बड़ी संख्या में झंडा वंदन तथा कामगार सम्मलेन में शामिल हो!

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

किशोर ज्वेलर्स क्रिकेट टीम टेकाडी,कन्हान ने विजेतेपद पटकाविले 

Mon May 1 , 2023
कोदामेंढी :- येथील बैंक ऑफ़ इंडिया समोरील पटांगनावर नुकतेच आदर्श क्रिकेट क्लब कोदामेंढी कडून भव्य थ्रो टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धाचे आयोजन करण्यात आले होते. त्यामधे किशोर ज्वेलर्स क्रिकेट टीम टेकाडी,कन्हान ने 25,555 रुपयाचे परितोषिक मिळवित विजेतेपद पटकाविले.तर आदर्श क्रिकेट क्लब कोदामेंढी ने 13,333 रुपयाचे परितोषिक मिळवित उपविजेता ठरला. आमीन सय्यद, आकाश कदम, अनुज कांबळे, बंटी चव्हाण,रोहित डोंगरे, मनोज तीतीरमारे, रामचंद्र […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!