टोल टैक्स के नए नियम के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान! 

नागपुर :- टैक्स के नए नियमों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होने बताया कि एक बार फिर टोल टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव हो सकता है. अब हाईवे पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. अगर आप भी एक्सप्रेसवे हाईवे पर सफर करते हो टोल टैक्स को लेकर परेशान रहते हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जिसका वाहन चालकों पर सीधा असर पड़ेगा. गडकरी ने बताया है कि साल 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेसवे बन जाएंगे और साथ ही टोल टैक्स के नये नियम जारी किए जाएंगे जिससे देशभर के विभिन्न वाहन चालकों को काफी सहूलियत होगी.

आपको बता दें ग्रीन एक्सप्रेस वे बनने के बाद भारत सड़कों के मामलों में अमेरिका के बराबर हो जाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टोल टैक्स को वसूलने के लिए नियमों और टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव लाया जाएगा

सरकार आने वाले दिनों पर टोल की वसूली के लिए 2 ऑप्शन देने पर प्लान बना रही है. इसमें पहला ऑप्शन कारों में ‘जीपीएस’ (GPS) प्रणाली लगाई जा सकती है. वहीं, दूसरा तरीक आधुनिक नंबर प्लेट से संबधित है. फिलहाल अभी इसके लिए प्लानिंग चल रही है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि टोल टैक्स न चुकाने पर किसी भी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जाएगा.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आगे कहा है अब तक टोल नहीं देने पर सजा का प्रावधान नहीं है, लेकिन टोल के संबंध में एक विधेयक लाने की तैयारी चल रही है. अब टोल टैक्स सीधा आपके बैंक खाते से काटा जाएगा. इसके लिए कोई अलग से कार्रवाई नहीं होगी. नितिन गडकरी ने बताया है कि अब टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा, सीधा आपके खाते से अमाउंट कट जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘2019 में, हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी. इसलिए बीते चार साल में जो वाहन आए हैं उन पर अलग-अलग नंबर प्लेट हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अखेर चरणसिंग ठाकुरांच्या प्रयत्नाने मरामाय नगरातील रहिवाश्यांना दिलासा, रेल्वे प्रशासनाने अतिक्रमनाच्या नोटीस मागे घेतल्या

Fri Dec 2 , 2022
काटोल :- काटोल नगर परिषद क्षेत्रातील मारामाय नगर व अर्जुन नगर मधील रेल्वे लाईनच्या दोन्हीं बाजूला असलेल्या रहिवासी नागरिकांना रेल्वे सीमारेषेच्या आत असल्याचे कारणांस्तव 10 दिवसाचे आत घरे खाली करण्याकरिता नोटीस बजावण्यात आल्या होत्या,नागरिकांनी नागपूर जिल्हा भाजपा उपाध्यक्ष चरणसिंग ठाकूर यांची भेट घेऊन घडलेल्या प्रकाराची माहिती दिली. चरणसिंग ठाकूर यांनी विलंब न लावता 30.11.2022 ला मंडल प्रबंधक मध्य रेल्वे नागपूर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!