तिवारी के नेतृत्व में जेडआरयूसीसी सदस्य शुक्ला ने सौंपा पीएसी मेंंबर को ज्ञापन  

 नागपुर- रेल मंत्रालय की पेसेंजर ऐमनिटी समिति के सदस्य कैलाश वर्मा निरीक्षण दौरे पर नागपुर आए. इस मौके पर जेडआरयूसीसी सदस्य ब्रजभूषण शुक्ला ने पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुये नागपुर मंडल एवं स्टेशन की समस्याओं पर चर्चा की.

शुक्ला ने स्टेशन के पूर्वी द्वार के विकास पर जोर देते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढाने की मांग की. साथ ही मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने सहित अन्य सुझाव भी दिए जिसमें

1)ट्रेन संख्या 20826 वन्दे भारत एक्सप्रेस,जिस का शुभारंभ प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा 11/12/22 को नागपुर रेल्वे स्टेशन पर किया गया,उस का नागपुर से छुटने का समय बदलना चाहिए,अभी दोपहर 14.05 बजे बिलासपुर हेतु जाती है,अगर 17.00 बजे किया जाता है तो,व्यापारी वर्ग को बहुत सहुलियत होगी और इस से इसी ऑक्युपेंसी भी बडेगी.अभी 40 प्रतिशत ही है.

2)11/12/22 को प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा महा मेट्रो के नागपुर रिच 2 एवं 4 का शुभारंभ हुआ, प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर के मध्य चलने वाली इस मेट्रो के बिच मे नागपुर रेल्वे स्टेशन का पूर्वी द्वार से लगकर संतरा मार्केट मेट्रो स्टेशन है,जो की रेल्वे की जमीन पर निर्मित है, किंतु अभी तक इसे प्लेटफार्म क्र.8 से जोडा नहीं गया है, जिस यात्रियों को असुविधा होती है, खासकर वृद्धि एवं दिव्यांग यात्रियों को,इस संबंध में जब यह स्टेशन का निर्माण हो रहा था, तब महा मेट्रो के एमडी एवं मंडल प्रबंधक नागपुर को निवेदन भी दिया जा चुका है. इस प्रस्तावित एफओबी की दूरी,बने हुये 8 नंबर के एफओबी से महज 30-40 फुट के बिच होगी.

3) ट्रेन क्रमांक 12159/12160 अमरावती जबलपुर पुनः शुरू करने हेतु आपका धन्यवाद इस ट्रेन का समय नागपुर से पूर्व में 21:45 बजे था अब जबकि अमरावती से शुरू की गई तब 19:55 बजे नागपुर से छूटती है इसे रात 21:00 बजे नागपुर से चलाया जाए तो मरीजों को ज्यादा सहूलियत होगी.

4) ट्रेन क्रमांक 22111/ 22112 दादाधाम एक्सप्रेस नागपुर से भुसावल पुनः शुरू की जानी चाहिए,इस हेतु की मांग डिआरयुसीसी मे भी उठ चुकी है,इसी संबंध में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने  रेल मंत्री को अगस्त माह में पत्र लिखकर मांग की है यह ट्रेन व्यापारियों एवं छोटे कस्बे के यात्रियों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी थी, कोरोना काल से यह ट्रेन बंद है.

5) हिंगनघाट नागपुर विभाग का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है कोरोना काल के पूर्व यहां पर 20 ट्रेनों का स्टॉपेज था कोरोना काल के बाद सिर्फ दो ट्रेनों को स्टॉपेज दिया गया बाकी 18 ट्रेनों का स्टॉपेज कब तक शुरू होगा.

6) ट्रेन क्रमांक 01139/01140 नागपुर-मडगांव को नियमित किया जाना चाहिए,व्यापार एवं पर्यटन वृद्धि हेतु जरूरी, अभी हफ्ते में 2 दिन चलती है, फिलाल 01/01/2023 तक ही मर्यादित है.

7) विदर्भ एवं सेवाग्राम एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना चाहिए,चोरियों की घटना ज्यादा होती है, विगत 8 माह में तकरीबन 813 चोरियां हुई जिसमें से 220 चोरियों का सामान वापस मिला .

इस पर समिति सदस्य कैलाश वर्मा ने रेलवे बोर्ड की अगली बैठक में यह मसले रखने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भाजप वार्ड अध्यक्ष अजय गौर एवं संदीप भी मौजूद थे.

 

 

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

PM to inaugurate 26th National Youth Festival in Hubbali, Karnataka on 12th January

Wed Jan 11 , 2023
Theme of the Festival: Viksit Yuva – Viksit Bharat Youth Summit to witness discussions on five themes covering diverse areas of work, industry and innovation; climate change; health; peace; and shared future Competitive events being held with a vision to provide impetus to local traditional cultures Yogathon – aimed to mobilise around 10 lakh people to do Yoga – to […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!