‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत आरपीएफ आमला ने नाबालिग लड़के को बचाया

नागपूर :-‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) आमला पोस्ट की टीम ने एक 13 वर्षीय लड़के को सफलतापूर्वक बचाकर उसकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की।

आमला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर नियमित गश्त के दौरान, ट्रेन नंबर 11045 के आगमन से पहले, एसआईपीएफ/सीआईबी आमला बदन सिंह मीणा और आरपीएफ कांस्टेबल नीरज द्विवेदी ने एक नाबालिग लड़के को अकेला घूमते हुए देखा। पूछताछ करने पर, लड़के ने अपना नाम दुर्गेश उइके (13 वर्ष) बताया, जो सोमनाथ उइके का बेटा और ग्राम गोंधी विहेड़ी, पोस्ट जामदेही, तहसील आमला, जिला बैतूल का निवासी है।

लड़के ने बताया कि उसकी माँ महाराष्ट्र में काम के लिए गई हैं और उसे घर पर अपने पिता से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, जिससे वह महाराष्ट्र में अपनी माँ की तलाश में घर छोड़कर निकल गया।

लड़के को आरपीएफ आमला पोस्ट लाया गया, जहाँ सब-इंस्पेक्टर शिवराम सिंह ने आगे पूछताछ की। लड़के का बयान स्थिर और सुसंगत रहा।

सब-इंस्पेक्टर शिवराम ने गाँव के सचिव से संपर्क कर लड़के के बड़े भाई, अंकित उइके का संपर्क नंबर प्राप्त किया। अंकित ने लड़के की पहचान की पुष्टि की और अगले दिन आमला स्टेशन पर उसे लेने आने का आश्वासन दिया।

इस बीच, आरपीएफ ने बच्चे की सुरक्षा के लिए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), बैतूल के साथ समन्वय किया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, नाबालिग को फिट फैसिलिटी बैतूल के कर्मचारी विजय हरोडे को उचित देखभाल और आगे की प्रक्रिया के लिए सौंप दिया गया।

यह सफल हस्तक्षेप रेलवे परिसर में कमजोर व्यक्तियों, विशेष रूप से नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में आरपीएफ कर्मियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मध्य रेलवे, नागपुर मंडल, ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ जैसी पहलों के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

धनुर्विद्येमुळे एकाग्रता, संयम आणि ध्येय साध्य होण्यास मदत - मंत्री संजय राठोड यांचे प्रतिपादन

Wed Jan 22 , 2025
– दिग्रस येथे राज्यस्तरीय धनुर्विद्या स्पर्धेत ६०० खेळाडूंचा सहभाग यवतमाळ :- अतिप्राचीन क्रीडा व कला प्रकार म्हणून परिचित असलेल्या धनुर्विद्यचा नियमित सराव व खेळामुळे खेळाडूंना एकाग्रता, संयम आणि ध्येय साध्य होण्यास मदत होते, असे प्रतिपादन राज्याचे मृद व जलसंधारण तथा जिल्ह्याचे पालकमंत्री संजय राठोड यांनी केले. दिग्रस येथील तालुका क्रीडा संकुलात पार पडलेल्या तीन दिवसीय २१ व्या ज्युनिअर राज्यस्तरीय धनुर्विद्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!