– नहीं तो HMS करेगा आंदोलन
नागपुर – कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के तहत 19 फीसदी न्यूनतम गारंटीड लाभ (MGB) पर 3 जनवरी को सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इस पर अधिकारिक मुहर नहीं लग सकी है। दूसरी ओर कामगारों की सामाजिक सुरक्षा, भत्ते इत्यादि मुद्दों पर चर्चा और निर्णय होना बाकी है।
इसे देखते हुए जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक बुलाए जाने की मांग उठ रही है। एचएमएस से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा की केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल को पत्र लिखा है। इसमें जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक बुलाए जाने की मांग की गई।
यादव ने कहा है कि जेबीसीसीआई की बैठक में 19 फीसदी एमजीबी पर अधिकारिक मुहर को लेकर पुष्टि हो सकेगी और इसका लाभ कामगारों का दिलाया जा सकेगा। साथ ही कोयला कामगारों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
एचएमएस नेता ने 15 दिवस के भीतर जेबीसीसीआई की बैठक बुलाए जाने की मांग रखी है। साथ ही चेतावनी दी है कि 15 दिवस के भीतर बैठक नहीं बुलाई गई तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
@ file photo