उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का किया ऐलान

मुंबई –  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के माध्यम द्वारा आपने पद से इस्तीफा का ऐलान किया साथ ही उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा का ऐलान कर दिया है. उद्धव ने कहा कि जिनको बहुत कुछ दिया उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया और जिन्हें कुछ नहीं दिया वो अब भी हमारे साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि बागियों को नाराजगी किस बात की है? मुझे मुख्यमंत्री का पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है. मैं पिछले बुधवार को वर्षा  छोड़कर ‘मातोश्री’ आ गया था. मैं आज मुख्यमंत्री पद छोड़ रहा हूं.
उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद राज्य की जनता को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे अच्छे कामों को नजर लगी. हमने शहरों का नाम बदलने का फैसला लिया.
उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि न्याय देवता ने फैसला दिया है, फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है.लोकतंत्र का पालन होना चाहिए. हम उसका पालन करेंगे. साथ ही उन्होंने राज्यपाल का भी धन्यवाद किया है.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

धर्मराज शैक्षणिक परिसरात शालेय प्रवेशोत्सव साजरा

Wed Jun 29 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी    २९ जुन शाळेचा पहिला दिवस विद्यार्थ्यांचे ‘स्कुल चले हम’ ने साजरा.    कन्हान : – गेल्या दोन वर्षात कोरोना परिस्थितीमुळे विद्यार्थ्यांचे शाळेत नियमित येणे बंद होते. त्या पार्श्व भुमीवर विद्यार्थ्यां मध्ये शाळेची ओढ आणि आस्था निर्माण होण्यासाठी धर्मराज शैक्षणिक संस्थेत प्रवेशो त्सव साजरा करण्यात आला.          ” शिक्षणोत्सव २०२२” आयोजित कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी शाळा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!