कोदामेंढी :- चाचेर-निमखेडा जिल्हा परिषद व निमखेडा पंचायत समिती क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गट ग्रामपंचायत तुमान मे 30 जून को शासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत शासन की ओर से दी जानेवाली योजनाओं की जानकारी दी गई. कुल 262 लाभार्थ्यीयो ने इस कार्यक्रम लाभ लिया.
कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर विधायक एड. आशिष जयस्वाल ,खास मेहमान मौदा तहसीलदार धनंजय देशमुख उपस्थित थे.कार्यक्रम को सरपंचा छाया चौधरी ,उपसरपंच नितीन हूड, ग्रामपंचायत सदस्यगण धम्मदीप गजभिये, गणेश चौधरी ,सुधाकर काडेपू, शोभा पायतोडे,प्रशांती पामिडेला, सचिव निशांत हिंगणे, मंडल अधिकारी अशोक बोरकर, तलाठी सुके, केंद्रप्रमुख रामेश्वर भक्तवर्ती, शिक्षक गणोरकर, आरोग्य विभागके मोना देशभ्रतार, कृषी विभागके सुभाष काळे समेत इतर कर्मचारीवृंद व ग्रामस्थ उपस्थित थे
.