महाराष्ट्र पुलिस में ट्रांसजेंडर को मिलेगा आरक्षण! MAT का सरकार को निर्देश 

मुंबई :- महाराष्ट्र में पुलिस फोर्स में हर एक जेंडर की भागीदारी बढ़ाने के लिए जल्द ही बड़ा कदम उठाया जाने वाला है. दरअसल, महाराष्ट्र एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (MAT) की मुंबई पीठ ने राज्य सरकार को Police Sub-Inspector (PSI) का एक पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है. MAT की अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर ने सोमवार को पारित अपने आदेश में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2014 के उस फैसले के बाद से यह अनिवार्य है, जिसमें सभी राज्य सरकारों को सभी सार्वजनिक नियुक्तियों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को आरक्षण देने को कहा गया था.

ट्रिब्यूनल विनायक काशीद द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रहा था. इसमें महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) को एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के रूप में पीएसआई पद के लिए आवेदन देने की अनुमति संबंधी निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. MAT के आदेश की प्रति मंगलवार को मुहैया कराई गई.

इस साल अगस्त में, ट्रिब्यूनल ने महाराष्ट्र सरकार को शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक कार्यालयों में ट्रांसजेंडर के लिए पदों के प्रावधान के संबंध में छह महीने में एक नीति लाने का निर्देश भी दिया था. विनायक काशीद ने जून 2022 में निकाली गई 800 सब-इंस्पेक्टर वैकेंसी में ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षण की मांग की है.

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आमदार अभिजीत वंजारी यांनी दिला 1500 युवकांना रोजगार

Tue Nov 8 , 2022
नागपूर :- गोविंदराव वंजारी फाऊन्डेशन च्या वतीनेमेघा जॉब फेअरचे आयोजन 7 नोव्हेंबर रोजी रिजेन्टा हॉल जगनाडे चौक नागपूर येथे करण्यात आले होते या जॉब फेरला विदर्भातील युवकांनी भरघोस प्रतिसाद दिला.व त्या फेअर मधे 1500 युवकांना रोजगार दिल्या गेला.   Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!