टोयोटा की नई कार इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च

– 50 हजार रुपए देकर करा सकते हैं बुकिंग

मुंबई/नागपुर :- भारतीय कार बाजार में एक नई कार ने दस्तक दी है। टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी नई कार इनोवा हाईक्रॉस बाजार में उतारने की घोषणा की है।

यह कार एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (एसएबईबी) है। नई इनोवा हाईक्रॉस टीएनजीए 2.0 लीटर के साथ सेल्फ- बार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम द्वारा संचालित है। इसमें 4 सिलेंडर गेसोलिन इंजन और ई-ड्राइव अनुक्रमिक शिफ्ट के साथ एक मोनोकॉक फ्रेम 137 केडब्ल्यू (186 पीएस) का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। यह वाहन उन परिवारों के लिए लक्षित है जो एक ऐसा वाहन चाहते हैं जो उबड़-खाबड़ सड़कों को झेल सके।

नई इनोवा हाईक्रॉस सुपर काइट प्लेटिनम व्हाइट पर्स, सिल्वर मेटेलिक एटिट्यूड ब्लेक माइका, स्पार्कलिंग ब्लेक पर्ल क्रिस्टल शाइन, अवंत गार्ड ब्रॉन्ज मेटेलिक ओर एक रोमांचक नए रंग ब्लेकिश एजहा ग्लास फ्लेक में उपलब्ध है। नई इनोवा हाइक्रॉस 3 साल/ एक लाख किलोमीटर की वारंटी और 5 साल / 2ः20 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी, 3 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस, आकर्षक वित्तीय योजनाओं और हाइब्रिड बेटरी पर 8 साल / 1 लाख 60 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ बाजार में उपलब्ध है। 50 हजार रुपए में बुकिंग आज से शुरू होनी है।

मुंबई में कार के लॉन्च के मोके पर टोयोटा किलोस्कर वाइस चेयरमैन विक्रम किलोस्कर ने बताया कि हम न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए भी हरित प्रौद्योगिकियों के लिए एक स्थानीय विनिर्माण इको सिस्टम बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। नए इनोवा हाईक्रॉस के लॉन्च के साथ हम ग्राहकों के अनुभव को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं। कंपनी के चीफ इंजीनियर हिदेकी मिजुमा ने बताया कि हमें भारतीय ग्राहकों के लिए पूरी तरह से नई इनोवा हाईक्रोस लॉन्च करने की खुशी है। यह फीचर पेक वाहन उन लोगों के लिए है जो यात्रा के दौरान सुरक्षा और आराम चाहते हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

चंद्रपुर महानगरपालिकेत ५ डिसेंबर रोजी लोकशाही दिनाचे आयोजन  

Wed Nov 30 , 2022
चंद्रपूर :- सर्व सामान्य जनतेच्या तक्रारी आणि अडचणींची न्याय व तत्परतेने शासकिय यंत्रणेकडून सोडवणूक करण्यासाठी एक प्रभावी उपाय योजना म्हणून ‘लोकशाही दिन’ चंद्रपूर महानगरपालिका कार्यालयात दर महिन्याच्या पहिल्या सोमवारी आयोजीत केला जातो. त्याचप्रमाणे डिसेंबर महीन्यातील लोकशाही दिन, सोमवार दि. ५ डिसेंबर रोजी महानगरपालिका कार्यालयात आयुक्त यांचे अध्यक्षतेखाली दुपारी ०१-०० वाजता आयोजीत करण्यात आलेला आहे. लोकशाही दिन प्रसंगी अर्जदारांनी विहीत नमून्यातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!