आईआईएम मुंबई में तीन छात्रों को मिली पी एंड जी शिक्षा बेटियां स्कालरशिप

– कंपनी की प्रमुख सीएसआर पहल-पी एंड जी शिक्षा का हिस्सा- स्कालरशिप प्रोग्राम – स्टेम फील्ड में उच्च शिक्षा लेने वाली वाली लड़कियों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करता है

– पी एंड जी शिक्षा ने इस कार्यक्रम से देश भर में वंचित समुदायों की सैकड़ों मेधावी लड़कियों पर को सकारात्मक छाप छोड़ी है

मुंबई :- एरियल, टाइड, जिलेट जैसे ब्रांडों के निर्माता प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (पी एंड जी इंडिया) ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, मुंबई (आईआईएम मुंबई) में स्टेम (STEM) पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाली तीन लड़कियों को पी एंड जी शिक्षा बेटियां स्कालरशिप प्रदान की है।

पी एंड जी इंडिया ने सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी के साथ साझेदारी में इस कार्यक्रम को लागू किया। यह स्कालरशिप आईआईएम मुंबई समानता शिखर सम्मेलन के दौरान स्वतंत्र बोर्ड के निदेशक, पूर्व मुख्य सचिव, महाराष्ट्र सरकार (जीओएम) और मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सलाहकार सीताराम कुंटे की मौजूदगी में दी गई।

इस अवसर पर वी कुमार (सीईओ, पी एंड जी इंडिया), मनोज कुमार तिवारी (संस्थापक निदेशक, आईआईएम मुंबई) और अमित चंद्र (सीईओ, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी) सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कंपनी की प्रमुख सीएसआर पहल-पी एंड जी शिक्षा का एक हिस्सा, स्कालरशिप प्रोग्रोम कार्यक्रम एक अनूठी पहल है जो स्टेम फील्ड (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में शिक्षा ले रही वंचित समुदायों की लड़कियों को वित्तीय सहायता और सलाह के अवसर देता है, जिसका उद्देश्य विनिर्माण, उत्पादन, व्यावसायिक और अन्य स्टेम फील्ड में में कुशल महिला पेशेवरों के प्रवेश को सहायता प्रदान करना है। पी एंड जी शिक्षा का यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब उसने आईआईएम मुंबई में उच्च शिक्षा लेनेवाली लड़कियों को स्कालरशिप प्रदान की हैं।

इस अवसर पर एनाक्षी देवा (प्रमुख-सीएसआर और संचार, पीएंडजी इंडिया) ने कहा, “पिछले दो दशकों में, पीएंडजी शिक्षा ने विभिन्न शैक्षिक पहलों के माध्यम से वंचित समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखा है। हमारा मानना है कि शिक्षा एक शक्तिशाली साधन है, जो व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।पी एंड जी शिक्षा बेटियां स्कालरशिप का उद्देश्य इन प्रतिभाशाली युवा महिलाओं को वित्तीय सहायता और सलाह दोनों देना है ताकि इन प्रतिभाशाली युवा महिलाओं के लिए स्टेम में महिलाओं की अगली पीढ़ी बनने का मार्ग तैयार करने में सहायता मिले। मुझे इस वर्ष आईआईएम. मुंबई में तीन युवा और असाधारण लड़कियों को पुरस्कृत होते देखकर खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है कि यह समर्थन इन युवा महिलाओं को अपने शैक्षिक और कैरियर के कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाएगा।

स्कालरशिप आईआईएम मुंबई समानता शिखर सम्मेलन के 5वें संस्करण के दौरान दी गई, जिसमें सरकार, कॉर्पोरेट क्षेत्र और शिक्षा जगत के प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाया गया ताकि स्टेम करियर में विशेष रूप से आपूर्ति श्रृंखला और विनिर्माण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जा सके।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नवीन कायद्याद्वारे जलद व सुलभ न्याय - प्रमुख जिल्हा व सत्र न्यायाधीश विनायक जोशी

Wed Mar 5 , 2025
– मल्टिमीडीया छायाचित्र प्रदर्शनाचे उद्घाटन गडचिरोली :- समाजात सुधारणा घडवून आणण्यासाठी जशी कायद्याची गरज असते, तसेच कालबाह्य झालेल्या कायदयात सुधारणा किंवा बदल आवश्यक असतो. त्यानुसार नवीन कायद्यात बदल झाला असून नागरीकांना या नवीन कायद्याच्या माध्यमातून जलद व सुलभ न्याय मिळेल, असा विश्वास प्रमुख जिल्हा व सत्र न्यायाधीश तथा जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण, गडचिरोलीचे अध्यक्ष विनायक जोशी यांनी आज येथे व्यक्त […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!