कोदामेंढी :- यहा से नजदीक स्थित इंदोरा के जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल के आठ मे से तीन लड़कियां महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे पूर्व उच्च माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा इयत्ता पाचवी जुलै 2022 में लिए गए परीक्षा एवं व हाल ही में घोषित हुए परिणाम में पात्र हुए है. पात्र लड़कियो के नाम निधी सुशील सेंगर, सोनम सुनील मेश्राम, श्वेता संतोष खेडकर है. तीनोही पात्र लड़कियों का अभिनंदन गट ग्रामपंचायत इंदोरा सरपंचा गीता सेंगर, उपसरपंच वीरेंद्रसिंह सेंगर, सचिव जे. पी. सोलंकी, सदस्यगण धनंजय नदोरिया ,कुलदीप लोणारे ,अरुणा कछवाह,माधुरी परिहार, बबीता नवनिया, प्रिया मेश्राम, मुख्याध्यापक विकास धारगावे, शिक्षिका संध्या बन्सोड समेत सभी ग्रामवासियों ने किया है.