नागपुर :- दीपावली के 1 दिन बाद 25 अक्टूबर को इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा सूर्य के करीब 28% हिस्से को चंद्र पूरी तरह से ढक देगा खास बात यह है कि इस सूर्य ग्रहण को नागपुर से भी देखा जा सकेगा 25 अक्टूबर शाम 4.49 बजे ग्रहण शुरू होगा जो शाम 5:42 तक चलेगा ठीक 5:39 ग्रहण अपनी पूरी क्षमता पर देखा जा सकेगा रमन विज्ञान केंद्र के प्रकल्प संयोजक अरनव चटर्जी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शहरवासी इस ग्रहण को देख सके इसलिए केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गई है विशाल टेलीस्कोप विशेष जिसमें और सॉफ्टवेयर की मदद से केंद्र पर सूर्यग्रहण देखने की व्यवस्था की गई है गौरतलब है कि यह सूर्य ग्रहण यूरोप पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में ही देखने को मिलेगा भारत के भी कुछ हिस्सों से सूर्यग्रहण नहीं देखा जा सकेगा जिसमें पूर्वोत्तर के कुछ इलाके अंडमान निकोबार द्वीप समूह भी शामिल है इसके बाद भारत से दिखने वाला सूर्य ग्रहण सीधे 4 अगस्त 2027 को ही पड़ेगा क्योंकि यह सूर्य ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा।
खंडग्रास सूर्यग्रहण के दिन मंगलवार 25 अक्टूबर को गणेश टेकड़ी मंदिर बंद रहेगा सुबह 3:30 बजे ग्रहण का सूतक शुरू होगा सूतक और ग्रहण काल में सुबह 3:30 से शाम 6:30 बजे तक मंदिर बंद रहेगा शाम 7:00 बजे आरती होगी यह जानकारी मंदिर के सचिव संजय जोगलेकर ने दी है श्री गीता मंदिर के कपाट भी सूर्य ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे ग्रहण के बाद मंडे को धोकर आरती पूजा की जाएगी।