WCL की टीम संवाद को निवारक सतर्कता तथा सतर्कता जागरूकता अभियान में अग्रणी भूमिका के लिए, मिला कोल इंडिया से प्रतिष्ठित सम्मान

नागपुर :- कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित तीन महीने के सतर्कता जागरूकता अभियान (VAW-2024) में उल्लेखनीय योगदान के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की “टीम WCL संवाद” को प्रमुखता से सम्मानित किया गया । कोलकाता में आयोजित इस अभियान के समापन समारोह में निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने और ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने में टीम के अथक प्रयासों को मान्यता दी गई । “टीम WCL संवाद” के वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क), आशीष तायल तथा टीम के सदस्य सौरभ वहाने ने नागपुर में WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी, निदेशक (वित्त और कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हात्रे के हाथों यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (कार्मिक/प्रशासन/पीआर/एचआरडी और सुरक्षा) पी. नरेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे ।

WCL बोर्ड के सदस्यों ने टीम WCL संवाद की अभिनव तथा सार्थक पहलों के लिए सराहना की, जिसने न केवल सतर्कता अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि कोयला उद्योग की इमेज बिल्डिंग में एक महतवपूर्ण तथा उल्लेखनीय योगदान दिया है । टीम को निवारक सतर्कता के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण, पारदर्शिता और नैतिक प्रथाओं पर जोर देने के लिए सराहना की गई । इस अवसर पर WCL बोर्ड सदस्यों ने टीम को नए मील के पत्थर हासिल करने में निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं ।

कोलकाता में आयोजित समापन समारोह में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी और निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया । इस अवसर पर केंद्रीय सतर्कता आयोग के निदेशक रविन्द्र कुमार के साथ-साथ कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न सहायक कंपनियों और एम.एस.टी.सी लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जैसे अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी शामिल हुए । WCL को प्राप्त यह सम्मान कंपनी के भीतर सतर्कता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए WCL की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अक्सिस बँकेचे कंत्राटी कामगार तीव्र आंदोलन करणार

Sun Dec 29 , 2024
– रॉकी महाजन यांची पत्रपरिषदेत माहिती नागपूर :- आज झालेल्या वार्ताहर परिषदेमध्ये युनियन चे नागपूर विभागाचे अध्यक्ष कॉ. रॉकी महाजन आणि सेक्रेटरी कॉ. निलेश पाटील यांनी परिषदेत सांगितलें की, अक्सिस बँकेमध्ये काम करणारे कंत्राटी कामगारांनी तीव्र आंदोलन करण्याचा इशारा केंद्र सरकार ला अक्सिस बँक प्रशासन ला देणार आहे. सदर आंदोलनात आमरण उपोषणाचा उल्लेख आहे. कॉ. रॉकी महाजन आणि निलेश पाटील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!