कोदामेंढी :- अरोली-कोदामेंढी जि.प.क्षेत्र और कोदामेंढी पं. स. क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पिंपळगाव मे पिछले तीन साल पहले करोड़ो रुपये खर्च करके सूर नदी पर पुलिया बनाने में आया था. करोड़ों रुपये खर्च करके पिंपळगाव मे ही पुराने पुलिया के पास सौ मीटर की दूरी पर नया पुल कम बंधारा के काम बीस दिनों पहले सुरू करने मे आया ऐसा वहा पर काम करने वाले कामगारो ने बताया .पिंपळगाव से अंदाजन दो कि.मी.अंतरपर खात-रेवराल जि.प.क्षेत्र और खात पं. स. क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले महालगाववासीयों को पुलकी अत्यंत आवश्यकता है. वहाका पुल कम बंधारा मंजूर भी है.लेकीन काम शुरू न होने से संबधित विभाग कुंभकर्णी निंदमे तो नहीं ना? ऐसा संतप्त सवाल किसन मारबते, शत्रुघ्न भोयर, हरिचंद चावके समेत महालगाववासीयों ने प्रशासन के आगे रखा है.पिंपळगाव मे दुसरे भी पुलिया के काम को सुरुवात, लेकिन महालगाववासी पुलिया के श्रीगणेशा के इंतजारमेही!ऐसे उदगार पंचक्रोशी मे रहेनेवाले नागरिकोद्वारा निकल रहे है,यह विशेष!
पिंपळगाव में दुसरे भी पुलिया के काम का शुरुआत – लेकिन महालगाववासी पुलिया के श्रीगणेश के इंतजार में
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com