इंडिगो फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था यात्री, चढ़ा पुलिस के हत्थे 

नागपुर :- नागपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट का आपातकालीन एग्जिट गेट (निकलने वाला दरवाजा) खोलने का प्रयास करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरलाइन की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला काम) के तहत FIR दर्ज की थी।

आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान स्वप्निल होले के रूप में हुई है। वो 30 सितंबर को रात करीब 10 बजे नागपुर से इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट नंबर 6ई 6803 में चढ़ा था।होले विमान के आपातकालीन निकास दरवाजे के पास बैठा था। आरोप है कि विमान के उड़ान भरने से पहले जब चालक दल के सदस्य यात्रियों को उड़ान संबंधी जानकारी दे रहे थे, तभी उसने दरवाजे को खोलने का प्रयास किया। फ्लाइट के स्टाफ ने उसे ऐसा करने से मना किया। वो नहीं माना तो उसे जबरन एक जगह पर बैठा दिया गया।

विमान रात तकरीबन 12 बजे केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा तो होले को एयरलाइन के मुलाजिम थाने ले गए। वहां उससे काफी देर तक पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि होले को एक अक्टूबर को बैंकॉक की उड़ान लेनी थी। उसने ये हरकत पहली बार की थी लिहाजा उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसे हिदायत दी गई.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सनातन धर्म को नष्ट करने के इच्छुकों के विरोध में प्रत्येक मंदिर द्वारा पुलिस में शिकायत प्रविष्ट करवाएंगे ! - ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’का एकमुखी प्रस्ताव सम्मत

Tue Oct 3 , 2023
मुंबई :- ‘जी.एस्.बी.टेंपल ट्रस्ट’ एवं ‘ स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया था । ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’के दादर (मुंबई) में हुई इस तीसरी राज्यस्तरीय बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सनातन धर्म को नष्ट करने की ‘हेट स्पीच’ देनेवाले उदयनिधि स्टैलिन, प्रियांक खर्गे, ए. राजा और निखिल वागळे पर यथाशीघ्र अपराध प्रविष्ट कर, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com