नागपुर मेट्रो की घुड़दौड़ निर्विघ्न-निर्बाध
गणतंत्र दिवस के मौके पर मेट्रो में कार्यक्रमों की मेजवानी
नागपुर : महा मेट्रो ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। नागपुर के लोगों ने इन सभी कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक प्रतिसाद दिया। मेट्रो में सहपरिवार यात्रा करके नागरिकों ने गणतंत्र का जश्न मनाया. नागपुर मेट्रो पूरे दिन लोगों से भरी रही। मेट्रो के आखिरी राइड के बाद यात्रियों की संख्या करीब दो लाख पहुंच गई। यात्रियों की सर्वकालिक रिकॉर्ड संख्या के बाद यात्रियों की संख्या 1,96,165 होना यह दूसरा रिकॉर्ड बन गया है।
विभिन्न त्योहारों के अवसर पर, महामेट्रो यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं और मनोरंजनपर कार्यक्रमों का आयोजन करती है। महा मेट्रो नागपुर यात्रियों को यात्रा के दौरान खरीदारी करने और स्वास्थ्य रखने या मनोरंजनपर कार्यक्रमों के माध्यम से समय, ऊर्जा और धन बचाने के उद्देश्य से काम करती है। इसी क्रम में कल गणतंत्र दिवस के दिन जीरो माइल फ्रीडम पार्क में सुबह योगासन की प्रस्तुति की गई, इसके बाद शाम को स्वरगंध संस्था द्वारा ‘ओपन माइक’ शीर्षक से देशभक्तिपर गीतों का संगीतमय कार्यक्रम किया गया.
इसके अलावा सीताबर्डी मेट्रो स्टेशन पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर में स्वरमधुर संस्था की ओर से युवाओं द्वारा संगीतमय कार्यक्रम एवं फ्लैश मॉब प्रस्तुत किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न स्टेशन तिरंगे रोशनी से जगमगाया और सभी स्थानको पर तरह-तरह की रंगोली सजाई गई। जबकि कई नागपुरवासीयो ने सुबह झंडा वंदन जाने के लिए अपनी खुद की कारों का उपयोग करने के बजाय मेट्रो लेना पसंद किया, कुछ ने अनुभव करने और जश्न मनाने के लिए अपने परिवारों के साथ नागपुर मेट्रो से यात्रा की। नागपुर मेट्रो दिन भर भरकर, पुरे क्षमता के साथ चल रही थी। आखिरी राउंड के बाद यात्रियों की कुल संख्या बढ़कर 1,96,165 हो गई।
• मेट्रो भवन में गणतंत्र दिवस समारोह
नई – नई चुनौतिया ही प्रगती का मार्ग प्रशस्त करती है । कुछ इस प्रकार की चुनौती होती है । जिसमे कही भी रुकने की गुंजाइस नहीं रहती जैसे हिमालय की चढ़ाई, नई उचाई को हासिल करते ही दुसरे लक्ष्य की तैयारी सुरु हो जाती है। कुछ इसी तरह का कार्य महा मेट्रो कर रही है । नागपुर , पुणे , नयी मुंबई में महामेट्रो की टीम द्वारा किए जा रहे कार्य इसके उदाहरण है उक्त उदगार महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ.बृजेश दीक्षित ने व्यक्त की वे मेट्रो भवन में ७४ वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ध्वज फहराने के बाद उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे ।
डॉ. दीक्षित ने कहा की अगस्त २०१४ को नागपुर मेट्रो का शिलान्यास किया गया । उन्होंने कहा की जीवन में विकास ही मुख्य लक्ष्य रहता है । उसी तरह संस्था में अच्छा कार्य प्रमुख रहता है । नागपुर मेट्रो के कार्यों की नगरवासी सराहना कर रहे है। यह हमारे लिए संतोष ही नहीं बल्कि गर्व की बात है। कड़ी मेहनत और लगन से किए गए कार्यों के बुते पर एशिया और गिनिज बुक में महा मेट्रो का नाम दर्ज किया है । उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रम से नई प्रेरणा , उत्साह और ऊर्जा मिलती है ।