– 7-9 अप्रैल तक होगा 20 वां अखिल भारतीय अधिवेशन
– अधिवेशन में श्रमिकों के हित में पारित होंगे प्रस्ताव
पटना :- भारतीय मजदूर संघ का अखिल भारतीय अधिवेशन श्रम जगत को नयी दिशा प्रदान करेगा l इस अधिवेशन में श्रमिकों के हित में कई प्रस्ताव पारित होंगे l उपर्युक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र हिमते ने कही l
राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र हिमते ने कहा है कि आगामी सात से नौ अप्रैल, 2023 को भारतीय मजदूर संघ का 20 वां त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। बिहार की धरती पर दूसरी बार अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें देश के सभी प्रांतों तथा अलग-अलग उद्योगों के 40 महासंघों के 2000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं l अधिवेशन में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र की महिलाओं की भी भागीदारी हो रही है ।
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री, संसदीय कार्य, कोयला एव खान, भारत सरकार रहेंगे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सईद सुल्तान उद्दीन अहमद (मजदूर गतिविधि विशेषज्ञ, ILO DWT, दक्षिण एशिया) और अध्यक्षता हिरान्मय पांड्या (अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ) करेंगे l
इस अधिवेशन में श्रमिकों के हित में चार प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिस पर चर्चा कर उसे पारित किया जाएगा l इसके अतिरिक्त महासंघों के प्रस्ताव भी पारित होंगे l
हिमते ने बताया कि आगामी आठ अप्रैल को “महिला कार्य और सहभागिता” विषय पर विशेष सत्र होगा, जिसकी अध्यक्षता नीता चौबे (उपाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ), स्वागताध्यक्ष सीता साहू (महापौर ,पटना), मुख्य अतिथि आशा लकड़ा (जनजाति महिला विशेषज्ञ एव महापौर रांची,झारखंड) और विशेष उपस्थिति प्रज्ञा परांडे (सलाहकार, वी वी. गिरी श्रमिक संस्थान) उपस्थित रहेंगी l वही 2025 में भारतीय मजदूर संघ के 70 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नौ अप्रैल को विशेष उद्बोधन सत्र होगाl
राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि आठ अप्रैल, 2023 को पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल के प्रांगण में खुला अधिवेशन होगा । खुला अधिवेशन के पूर्व शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमे अधिवेशन प्रतिनिधियों के साथ ही बिहार प्रांत से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे, शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी ।
महाराष्ट्र से संगठीत , असंगठित क्षेत्र में कार्यरत संघटन, महासंघ , सविंदा मजदूर के पदाधिकारि भारतीय मजदूर संघ विदर्भ प्रदेश अध्यक्षा शिल्पा देशपांडे और महामंत्री गजानन गटलेवार के नेतृत्व में पटना बिहार अधिवेशन मे संमिलित होंगे ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रमुख सुरेश चौधरी ने दि है