सुदृढ स्वास्थ्य – स्वस्थ जीवन का मुलमंत्र, निसर्गोपचार तज्ञ डॉ स्वागत तोडकर १४ अक्तूबर को काटोल में

– काटोल जाणता राजा प्रतिष्ठान का अभिनव उपक्रम

– सुदृढ़ स्वास्थ्य – स्वस्थ जीवन का मुलमंत्र

काटोल :-जाणता राजा प्रतिष्ठान स्थापना के दशकपूर्ती के अवसर पर (१० वी वर्षगाठ) १४अक्टूबर के शाम ०६बजे यहाँ के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान के प्रांगण में सुदृढ आरोग्य विषय पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निसर्गोपचारतज्ञ स्वागत तोडकर के व्याख्यान आयोजित किया गया है.

इस अवसरपर अपने आप को स्वस्थ रखने के लिऐ भारतीय संस्कृती के अनुसार घरआंगन तथा परिसर में बडी सरलतासे(सहजता से) मिलनेवालीऔषधी के गुणधर्मानुरुप वनस्पतीयों का उपयोग कर शरिर को नैसर्गिकरूप से व्याधी मुक्त *औषधी के बिना सुदृढ जीवन* इस विषय पर संगोष्ठी (व्याख्यान)का आयोजन किया गया है.साथ ही हसते खेलते घरेलू औषधी से ही स्वस्थ जीवन जिने के मार्ग इस विषयपर सुप्रसिद्ध निसर्गोपचार तज्ञ डॉ स्वागत तोडकर इनके अमुल्य मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन काटोल के जाणता राजा प्रतिष्ठान के ओर से आयोजन किऐ जाने की जानकारी काटोल के जाणता राजा प्रतिष्ठान के संस्थापक तथा शिवसेना के जिला संगठक मिलिंद (पिंटू) देशमुख द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद लेकर जानकारी दी. निसर्गोपचारतज्ञ द्वारा भारतीय संस्कृतीनुसार बडे ही सरलता से मिलनेवाली वनस्पती औषधी के लिये अब तक अनेक (९५सेअधिक) पुरस्कारों से पुरस्कृत निसर्गोपचार तज्ञ के मार्गदर्शन का लाभ लेने का आवाहन भी किया गया है. यह शिबीर निःशुल्क मार्गदर्शन शिबीर होने की जानकारी आयोजकों द्वारा दीगयी.

यह जानकारी जाणता राजा प्रतिष्ठान के संस्थापक मिलिंद (पिंटू) देशमुख व्दारा पत्रपरिषद मे दी गयी इस अवसरपर जाणता राजा प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष आशिष राऊत, प्रा.परेश देशमुख, कपिल गायकवाड,तिलक क्षिरसागर,चेतन गुडधे, तथा शैलेश बाविस्कर आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. बिना औषधी सुदृढ स्वास्थ्य इस आयोजन में अधिकसे अधिक लोग उपस्थित रहकर निसर्गोपचार व्दारा स्वस्थ रहने का मुलमंत्र एवम मार्गदर्शन का लाभ लेनेके लिए आवाहन किया गया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

देवग्राम खऱ्या अर्थाने 'देवग्राम' बनेल - डॉ. संजय दुधे

Sat Oct 14 , 2023
– देवग्राम येथे अंत्योदय फॅशन डिझाईनिंग प्रशिक्षण केंद्राचे उद्घाटन  नागपूर :-फॅशन डिझाइनिंगचे प्रशिक्षण घेतल्यानंतर बचत गटाच्या माध्यमातून उद्योग निर्मितीतून देवग्रामला खऱ्या अर्थाने ‘देवग्राम’ बनवू शकतो, असे प्रतिपादन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठाचे प्र-कुलगुरू डॉ. संजय दुधे यांनी केले. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ शताब्दी महोत्सव वर्षाच्या निमित्ताने राबविल्या जात असलेल्या ‘रिच टू अनरीच्ड’ उपक्रम अंतर्गत समता फाउंडेशन व अंत्योदय मिशन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!