रामटेक के गढ पर किसका होगा कब्जा 

– कांग्रेस के बागी और और बसपा उम्मीदवार से रोचक हुआ मुकाबला 

नागपुर :- नागपुर जिले का रामटेक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र इन दिनों का भी चर्चा में है। यहां महायुति के शिंदे गुटके वर्तमान विधायक आशीष जायसवाल को अनेक लोगों के साथ मुकाबला करना पड़ रहा है।

रामटेक एक ऐसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिसका लोकसभा में प्रतिनिधित्व देश की प्रधानमंत्री पीवी नरसीराम ने किया था। ज्योतिराम बर्वे, तेजसिंह राव भोसले, चित्रलेखा भोसले, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, मुकुल वासनिक, राम हेडाऊ, कृपाल तुम्हारे ने यहां का प्रतिनिधित्व लोकसभा में किया है। अब रामटेक विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र। यहां से विधानसभा में कांग्रेस के ही उम्मीदवार चुनकर जाते थे लेकिन बाद में जब शिवसेना एक थी तब एडवोकेट आशीष जायसवाल ने यहां से शिवजे शिवसेना का परचम लहराया। इसके बाद भाजपा के मलिकार्जुन रेड्डी ने यह सीट बीजेपी के झोली में डाली। 2019 के चुनाव में फिर शिवसेना ने बीजेपी के साथ महायुति होने से आशीष जायसवाल का पत्ता काटने से यह सीट निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने कब्जे में की। शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद आशीष जायसवाल ने शिंदे गुटका दामन थामा और अव ए शिवसेना अच्छा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला शिवसेना उबट के विशाल बार्बेट से हो रहा है वही कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री राजेंद्र मुल्क, चंद्रपाल चौकसे शाहिद अन्य उम्मीदवारों से हो रहा है। वही इस चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार चंद्रशेखर विनती भी अच्छी पैठ बनाई है। बीएसपी के कैडर वोट होने से इसका कितना लाभ होने होता है ईश्वर लोगों की नजरे लगी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अडेगाव ( पटाचा) येथे बिरसा मुंडा जयंतीनिमित्त प्रभात फेरी व गोंडी नृत्याचे आयोजन 

Mon Nov 18 , 2024
कोदामेंढी :- दरवर्षीप्रमाणे यंदाही येथून जवळच असलेल्या अडेगाव (पटाचा) येथे बिरसा मुंडा जयंती निमित्त बिरसा मुंडा पंच कमिटी तर्फे प्रभात फेरी व गोंडी नृत्याचे आयोजन करण्यात आले होते. कार्यक्रमाचे उद्घाटन पं स.सदस्य अनिल बुराडे , कार्यक्रमाला सरपंचा मंदा राखडे , ग्रां प सदस्य रूपाली परतेती, छबी इळपाते ,रवींद्र गजभिये, माजी पं स सभापती विमल परतेती , माजी सरपंच तुळसा सोहपंधरे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com