– कांग्रेस के बागी और और बसपा उम्मीदवार से रोचक हुआ मुकाबला
नागपुर :- नागपुर जिले का रामटेक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र इन दिनों का भी चर्चा में है। यहां महायुति के शिंदे गुटके वर्तमान विधायक आशीष जायसवाल को अनेक लोगों के साथ मुकाबला करना पड़ रहा है।
रामटेक एक ऐसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है जिसका लोकसभा में प्रतिनिधित्व देश की प्रधानमंत्री पीवी नरसीराम ने किया था। ज्योतिराम बर्वे, तेजसिंह राव भोसले, चित्रलेखा भोसले, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, मुकुल वासनिक, राम हेडाऊ, कृपाल तुम्हारे ने यहां का प्रतिनिधित्व लोकसभा में किया है। अब रामटेक विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र। यहां से विधानसभा में कांग्रेस के ही उम्मीदवार चुनकर जाते थे लेकिन बाद में जब शिवसेना एक थी तब एडवोकेट आशीष जायसवाल ने यहां से शिवजे शिवसेना का परचम लहराया। इसके बाद भाजपा के मलिकार्जुन रेड्डी ने यह सीट बीजेपी के झोली में डाली। 2019 के चुनाव में फिर शिवसेना ने बीजेपी के साथ महायुति होने से आशीष जायसवाल का पत्ता काटने से यह सीट निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने कब्जे में की। शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद आशीष जायसवाल ने शिंदे गुटका दामन थामा और अव ए शिवसेना अच्छा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला शिवसेना उबट के विशाल बार्बेट से हो रहा है वही कांग्रेस के बागी पूर्व मंत्री राजेंद्र मुल्क, चंद्रपाल चौकसे शाहिद अन्य उम्मीदवारों से हो रहा है। वही इस चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार चंद्रशेखर विनती भी अच्छी पैठ बनाई है। बीएसपी के कैडर वोट होने से इसका कितना लाभ होने होता है ईश्वर लोगों की नजरे लगी है।