नागपूर :- इंडियन रियल एस्टेट एडवाईजर्स वेलफेयर एसोसिएशन / यूनियन, नागपुर की स्थापना 12 जनवरी 2024 को, कि गयी है। महाराष्ट्र सरकार का महारेरा अधिनियम उपभोक्ताओं, बिल्डरों और डेवलपर्स और रियल एस्टेट सलाहकारों के हितों की रक्षा के लिए स्थापित किया गया है । उपरोक्त विषयपर महत्वपूर्ण चर्चा के लिए सभी रियल एस्टेट सलाहकारों को उनके हितों और समस्याओं के समाधान हेतु एसोसिएशन के अध्यक्ष राजवीर सिंह द्वारा एक बैठक बुलाई गई है, जो विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागृह में 31 जनवरी को सायं 6 बजे आयोजित की गई है! हमसभी रियल एस्टेट सलाहकारों से अनुरोध है कि वे अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं सुझाव के लिए अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित हों और बैठक को सफल बनायें । ऐसा संस्थापक अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा है ।