भव्य शोभायात्रा से झगमगायी प्रसिद्ध रामटेक नगरी

– शोभायात्रा में ट्रक, ट्रैक्टर और पैदल सहीत कुल 27 झाकियो का समावेश,भारतीय जनसेवा मंडल के प्रयास और कड़ी मेहनत आखिरकार सफल हुई, विशाल शोभायात्रा आयोजन के कारणवश भारतीय जनसेवा मंडल की लोगो मे तारीफ, ‘हिरण्यकश्यप वध’ झाकी ने जीता प्रथम पुरस्कार

रामटेक :- त्रिपुरा पूर्णिमा के दौरान प्रसिद्ध रामनगरी यानी के रामटेक शहर में होने वाली भव्य शोभायात्रा का आयोजन 6 नवंबर को भारतीय जनसेवा मंडल द्वारा बड़ी धूमधाम से किया गया था। शोभायात्रा में कुल 27 झाकियो ने भाग लिया था । शोभायात्रा का दृष्य कुछ ऐसा था की पुरी रामटेक नगरी झगमगाती नजर आ रही थी । इस दौरान नागरिकों की भारी भीड़ ने करीब 1 किमी का रास्ता जाम कर दिया था। इस दौरान डी.वाई.एस.पी. अशित कांबले ने एक अच्छी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी थी।

6 नवंबर शाम करीब पांच बजे भारतीय जनसेवा मंडल द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा शहर के अठरा भुजा गणेश मंदिर में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा औपचारिक पूजा के साथ शुरू हुई. इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद कृपाल तुमाने, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र मुलक, भारतीय जनसेवा मंडल के अध्यक्ष चंद्रपाल चोकसे, पूर्व विधायक आनंदराव देशमुख, पूर्व विधायक भारतीय जनसेवा मंडल के सचिव मल्लिकार्जुन रेड्डी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। हर साल, त्रिपुरा पूर्णिमा के अवसर पर होने वाली शोभायात्रा शहर के अठराभुजा गणेश मंदिर से शुरू होती है और रामटेक के चारों ओर भ्रमण करती है और नेहरू मैदान पर समाप्त होती है। इसी बीच श्री अठराभुजा गणेश मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई, यह शांतिनाथ जैन मंदिर, कलंका माता मंदिर और फिर झेंडा चौक, डी.वाई.एस.पी. कार्यालय से तहसील कार्यालय होते हुए बस स्टेशन से होते हुए गांधी चौक और लंबे हनुमान मंदिर होते हुए नेहरू मैदान में समापन हुआ। रास्ते में अनेक दानदाताओं ने विभिन्न स्थानों पर महाप्रसाद का वितरण किया। यह परंपरा वर्षों से चली आरही है और शोभायात्रा में निकलनेवाली अलग-अलग झांकीया इस शोभायात्रा की पहचान मानी जाती है ।

इस शोभायात्रा दरम्यान रामटेक शहर के साथ साथ तहसिल के ग्रामीण भाग से श्रद्धालु और नागरिक नियमित रूप से बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इस दौरान गांधी चौक रामटेक में परीक्षण दल ने सभी झाकियो का परीक्षण किया और उन्हें अंक प्रदान किए । शोभायात्रा मे सम्मिलीत झाकिया करीब 11.30 बजे नेहरू मैदान पर पहुंचे। इस समय फिल्म कलाकार शाहबाज खान को देखने और उनकी आवाज और डायलॉग सुनने के लिए यहां भारी भीड़ मौजूद थी। इस मौके पर नेहरू मैदान में भव्य मंच और कड़े इंतजाम किए गए थे। मंच पर अभिनेता शाहबाज खान, पूर्व राज्य मंत्री सुनील केदार, विधायक आशीष जायसवाल, पूर्व विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी, भारतीय जनसेवा मंडल के अध्यक्ष और पर्यटक मित्र चंद्रपाल चोकसे, अमोल देशमुख, गज्जू यादव, ऋषिकेश किंमतकर, संजय बिसमोगरे, संत तुकाराम बाबा, अशोक पटेल, शंकरराव चामलाटे, चंद्रकांत ठक्कर, ज्योति कोल्हेपारा, गोपी कोल्हेपारा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशित कांबले, नगर परीषद मुख्याधिकारी मंगेश वासेकर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

इस दौरान शुरुआत में गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। इसके बाद भाषण हुए। अपने अध्यक्षीय भाषण मे भारतीय जनसेवा मंडल के अध्यक्ष और पर्यटक मित्र चंद्रपाल चोकसे ने ‘ रामटेक गडमंदीर पर भक्तनिवास, रोप वे आदी. सुधारने किये जाने पर जोर दिया । कार्यक्रम का संचालन दीपक गिरधर और पूर्व सरपंच योगिता गायकवाड़ ने किया। इसके बाद शाहबाज खान व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्रमांक आए हुए झाकियो को पुरस्कार प्रदान किए गए। पहला पुरस्कार ‘हिरण्यकश्यप वध’ ने जीता। इस झाकी को 30 हजार राशी का प्रथम पुरस्कार दिया गया। अंत में फिल्म अभिनेता शहबाज खान ने उपस्थित लोगो को कुछ डॉयलॉग सुनाए और रामनगरी का गुणगान करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और कुछ संवाद प्रस्तुत किए। इस समय चंद्रकांत ठक्कर सुभाष बघेले, विनायक डांगरे , धनराज काठोके,व्ही.एन. वर्मा, शेखर बघेले , नत्थू घरझाडे, शंकर चामलाटे, ऋषिकेश किंमतकर, सुमित कोठारी, रितेश चौकसे, अमोल गाढवे, रवी मथुरे, बबलु दुधबर्वे के साथ साथ नागरिक बडी संख्या मे मौजूद थे।

भारतीय जनसेवा मंडल के कार्य की सराहना

39 साल पहले गडमंदीर पर स्थित अगस्ती मुनी आश्रम के संत गोपालदास बाबा इन्होने इस शोभायात्रा का प्रारंभ किया था । वह इस शोभायात्रा के निर्माता थे | शोभायात्रा का पुरा नियोजन वोही करते थे । लेकीन एक – देढ साल पहले उनकी मृत्यु हो गई । इस कारणवश अब इतने भव्य शोभायात्रा का आयोजन और नियोजन कैसे किया जाए यह बडा सवाल रामटेकवासीयोके सामने खडा हुवा | लेकीन भारतीय जनसेवा मंडल के अध्यक्ष चंद्रपाल चौकसे, सचिव डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी और शोभायात्रा समीती अध्यक्ष ऋषीकेश किंमतकर के साथ साथ भारतीय जनसेवा मंडल के सदस्योने एकमत ते निर्धार करते हुए शोभायात्रा का आयोजन और नियोजन बडी ही कुशलता से किया और इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया । उनके इस कार्य की लोगो मे सराहना की जा रही है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

त्योहारों के बाद भी खाद्य तेलों में तेजी

Wed Nov 9 , 2022
नागपुर :- दीवाली बीतने के बाद भी खाद्य तेलों में तेजी बरकरार है जबकि आम तौर पर त्योहारी मांग खत्म होने के बाद खाद्य तेलों के दाम घटते हैं। खाद्य तेलों में तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में इजाफा होना है और इसकी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध को माना जा रहा है। कारोबारियों के मुताबिक आगे भी खाद्य तेलों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!