डीबीए का चुनाव होगा 9 दिसंबर को, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का कार्यकाल हुआ खत्म

नागपुर :- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होकर सवा 2 वर्ष बीत गए फिर भी चुनाव ना होने से बीच में काफी आरोप-प्रत्यारोप ओ की बौछार भी अब इस संगठन के चुनाव घोषित हुआ है। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होकर सवा 2 वर्ष का समय बीता है इसलिए वकीलों द्वारा चुनाव की मांग की जा रही थी उसके अनुसार हाल ही में चुनाव समिति गठित की गई समिति ने हाल ही में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया।

उसके अनुसार सदस्य 7 नवंबर तक अपना बकाया शुल्क अदा कर अदा करना अपेक्षित हैं 11 नवंबर को मतदाता सूची प्रकाशित होगी तो 14 तारीख तक उस पर आपत्ति ली जा सकती है। अंतिम मतदाता सूची 16 नवंबर को प्रकाशित होगी उम्मीदवारों को 22 नवंबर की शाम 5:30 बजे तक आवेदन दायर कर सकेंगे। इस आवेदनों की जांच प्रक्रिया 23 नवंबर को होगी तथा 24 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक उम्मीदवारी आवेदन वापस लिए जा सकेंगे।

उम्मीदवारों की अंतिम सूची 25 नवंबर को प्रकाशित होगी 9 दिसंबर को वोट दो 10 दिसंबर को मतगणना होगी।

इस बार अध्यक्ष पद के लिए अनेक इच्छुक होने की जानकारी है इसमें पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश जयसवाल एडवोकेट रोशनबाग रे एडवोकेट मदन सेना एडवोकेट प्रमोद उपाध्याय और एडवोकेट पंकज कोठारी के नाम चर्चा में है सचिव पद के लिए पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट मनीष रणदिवे और एडवोकेट सचिन जयसवाल के नाम चर्चा में हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विदर्भ राज्य आंदोलन समितीची आरपारची लढाई

Thu Oct 20 , 2022
“आता विदर्भ राज्याकरिता विदर्भावाद्यांची आर-पारची लढाई सुरु”  “स्वतंत्र विदर्भ राज्याच्या मागणीकरीता विदर्भवाद्यांच्या आंदोलनाची मालिका जाहीर” नागपूर :- विदर्भ राज्य आंदोलन समितीच्या कोअर कमेटीची, जिल्हा अध्यक्षांची, जिल्हा समन्वयकांची व पदाधिकाऱ्यांची आंदोलनाचे तयारीकरिता आज दि. १९/१०/२०२२ रोजी विराआंस चे मुख्यालयी गिरीपेठ येथे प्रा. पुरुषोत्तम पाटील यांच्या अध्यक्षतेखाली बैठक झाली व त्यात झालेल्या निर्णयाप्रमाणे “स्वतंत्र विदर्भ” राज्याच्या आंदोलनाकरीता आर-पारची लढाई सुरु झाली असून […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!