– गुरुपौर्णिमा में उत्सव समिती का आयोजन. नागपूर नगरी में 26 जगहों पर सामग्री संकलन केंद्र की निर्मिती.
– 10 जुलाई से 19 जुलाई तक महाप्रसाद में यथाशक्ती लड्डू सामग्री दान करने की भक्तों को आव्हान
नागपूर :- गुरु पूर्णिमा उत्सव समिति नागपुर जिला की ओर से श्री क्षेत्र शेगाव संत गजानन महाराज मंदिर में महाप्रसाद में बुंदी के लड्डू की सामग्री “श्री” चरणों में समर्पित की जाएंगी। लड्डू की सामग्री संकलन केंद्र का निर्माण नागपुर जिले में 26 जगह पर किया गया है। प्रशांत महल्ले- 9922703923, मुख्य प्रवर्तक. वर्धा नागपूर में मुख्य संकलन केंद्र इस प्रकार है, मुख्य संकलन केंद्र, श्रीराम हनुमान मंदिर,सोमलवाडा,नरेंद्र मोहकर- 9665013409, समीर देशपांडे -9370908080, मोहन वराडपांडे, प्लाॅट नंबर 10, “आई”, अत्रे लेआऊट, प्रताप नगर,-9422865897, सुरेश चौधरी 227 “गुरु पूजा” कुकडे लेआऊट, रामेश्वरी रोड-8554847435, शितल गिरीधर,गोकुळपेठ-9822240085, मिलिंद बोरडकर,शंकर नगर- 9970634195, संदिप जनई,अयोध्या नगर-9890458914, मिलिंद हातगांवकर,ओंकार नगर- 9823666722, विवेक वंजारी,मानेवाडा, बेसा रोड- 9373593035,9373593045, श्रध्दा सारंग बाकरे,पांडे लेआऊट-8087098233, भाग्यश्री नायक,दिनदयाल नगर-9421026045, कल्पना अरविंद गुडधे,जयताळा रोड- 9970418999, दिपाली बोरीकर, दाभा-9860721841, 7350593362, वर्षा शिंगरु,दत्तवाडी-9823371968, मिना लाखे,दत्तवाडी पो.स्टे.समोर- 8087967100, उज्वला करमरकर, दत्तवाडी-8983524395, मंगेश माहुरे, डिफेन्स- 9420173630, वीणा दाभाडे, राज नगर- 9370989234, संकट मोचन हनुमान मंदिर,बजाज नगर पोलीस स्टेशन च्या मागे,वसंत नगर,राजीव पाठक- 9423335258, श्रीकांत विंचुर्णे- 7709330724, मोहिनी देशपांडे, अभ्यंकर नगर-9309527661, 9011480042, मारुती मंदिर,प्रसाद नगर,जयताळा रोड, मुकुंद कायंदे- 9822593608, मुकेश मांजरेकर- 9823261878, विलास घाटोळे- 9960343837,सुनिल कुळकर्णी, पांडे लेआऊट-9766353408,मोनिका रेखडे,न्यु नरेंद्र नगर- 7057515003, अमोल चोरघडे, बडकस चौक, महाल- 9823840316, किशोर पोकळे,वाठोडा- 9421800535 प्रभाकरराव डंभारे, झिंगाबाई टाकळी- 9422505855, तथा भगवंत पवार, बुटीबोरी- 7972146171 के पास बुंदी लड्डू संकलन केंद्र है।
मुख्य प्रवर्तक प्रशांत महल्ले के मार्गदर्शन पर पूरे महाराष्ट्र में संकलन केंद्र स्थापित की गई है। दिनांक 10 जुलाई से 19 जुलाई तक चना दाल, शक्कर, शुद्ध घी और सूखा मेवा जमा करने की अपील श्री राम हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नरेंद्र मोहकर, समीर देशपांडे, मोहन वराडपांडे एवं सुरेश चौधरी ने की। दिनांक 20 जुलाई को सामग्री का विशेष ट्रक से शेगांव में श्री गजानन महाराज मंदिर संस्थान में शाम तक भेजे जाएंगे। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर श्री क्षेत्र शेगाव में श्री गजानन महाराज मंदिर में सामग्री “श्री” चरणों में समर्पित की जाएंगी।